---विज्ञापन---

‘कुत्ता खोजकर लाओ, 50 हजार ईनाम पाओ’, दुखी कपल ने किया ऐलान; 30 किमी तक कराई छानबीन

Dog Missing Agra Hotel : आगरा के एक प्रतिष्ठित होटल से एक पालतू डॉग के लापता होने का मामला चर्चाओं में है। खोजने वाले के लिए कपल ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 10, 2024 07:52
Share :

Dog Missing Agra Hotel : दिल्ली के रहने वाले एक कपल ने अपने गायब कुत्ते को खोजने वालों के लिए हजारों रुपये ईमान देने का ऐलान किया है। ये कपल आगरा घूमने गया था और बड़े, महंगे होटल में रुका था। कुत्ता गायब होने और उसे खोजने वालों के लिए ईमान की घोषणा करते कपल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

दिल्ली का रहने वाला कपल अपने दो पालतू कुत्तों के साथ आगरा घूमने गया था। इस दौरान एक कुत्ता लापता हो गया। कपल को जब इसकी जानकारी मिली तो परेशान हो गए और कुत्ते को खोजने लगे। जब कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने मदद की गुहार लगाई और कुत्ते को खोजकर लाने वाले को 20 हजार ईनाम देने का ऐलान किया। अब ईनाम की राशी को 50 हजार कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

दीपायन घोष और कस्तूरी पात्रा अपने पालतू कुत्ते को खोजने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ईनाम की राशी को 50 हजार तक कर दिया है। दोनों का आरोप है कि कुत्ता उस वक्त गायब हुआ जब वे प्रतिष्ठित होटल के ही एक स्टाफ को पैसे देखकर देखभाल करने के लिए कहकर फतेहपुर सीकरी गए थे। वापस आए तो एक कुत्ता गायब था।

पुलिस में शिकायत करने के बाद भी इस कपल ने 30 किमी तक सीसीटीवी वीडियो खंगालने के लिए कम से कम 30 लोगों को लगाया है। जांच के दौरान ये कुत्ता ताज मेट्रो स्टेशन के बाद देखा गया था, जिसके बाद से ही ये लापता है। कपल इस डॉग को खोजने वाले को 50 हजार देने का ऐलान कर दिया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

मिली जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों ने वीडियो वायरल कर जिस होटल पर सवाल खड़े किए थे। होटल अथॉरिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पेट फ्रेंडली होटल के बावजूद फीमेल डॉग लापता हुई थी। कपल का आरोप है कि उनके डॉग की देखभाल नहीं की गई, वह खुले गेट से बाहर निकल गई। ये सब तब हुआ जब उन्होंने डॉग की देखभाल के लिए पैसे दिए थे। खबरों की मानें तो कपल ने अपना केस वापस लेने के लिए एफिडेबिट भी जमा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे! दिल्ली NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा फायदा

वीडियो जारी कर कपल ने कहा था कि हम उसे खोजने की खूब कोशिश कर रहे हैं। जो फीमेल डॉग लापता हुई है, वह किसी को काटती नहीं है। बुलाने पर पास आ जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फीमेल डॉग 3 नवंबर को गायब हुई थी, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 10, 2024 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें