---विज्ञापन---

गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच…जानें कैसे शख्स ने 63 होटलों को चूना लगाया?

Cyber Crime With Hotels: चीन में एक शख्स ने 60 से ज्यादा होटलों को ठगा। ठगी करने के लिए वह गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच का इस्तेमाल करता था। आइए जानते हैं कि शख्स ने ऐसी साजिश क्यों रची? वह कैसे ठगता था और पुलिस उस तक कैसे पहुंची?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 30, 2024 10:58
Share :
Cyber Crime
पुलिस पूछताछ में खुद कबूल लिया गुनाह।

Fraud With 63 Hotels of China: एक व्यक्ति 300 से अधिक होटलों में रुका। गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच के अलावा विभिन्न वस्तुओं का इस्तेमाल करके उसने 63 होटलों को ठगा। यह मामला चीन में सामने आया, जहां की पुलिस ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसने होटलों को ठगने की साजिश रची। उन्हें ब्लैकमेल करके मुफ़्त ठहरने की इंतजाम किया, बल्कि मुआवजे के रूप में पैसे भी वसूले।

कॉलेज में दाखिला लेने के लिए उसके पास जो पैसे थे, वे खत्म हो गए थे। इसलिए अपने कॉलेज की फीस भरने के लिए उसने यह साजिश रची थी। आरोपी का नाम जियांग है, जिसकी गिरफ़्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर 23 पैकेट बरामद किए गए। इन पैकेट में वह सामान था, जिसका इस्तेमाल उसने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए किया। पुलिस जांच से पता चला कि पिछले साल से वह 300 से ज़्यादा होटलों में रुका है और उनमें से 63 होटलों को उसने ठगा। उसने अब तक 439723 रुपये (5200 डॉलर) की ठगी की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘2 से ज्यादा बच्चों वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव’; जानें अब किस राज्य ने लिया यह फैसला?

कैसे रची साजिश और होटलों को ठगा?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, जियांग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह होटलों में चेक इन करता था। इसके लिए वह किसी विभाग के बड़े अधिकारी या मशहूर बिजनेसमैन की तरह तैयार होकर जाता था। उसके रौब को देखकर होटल वाले उसे कमरा आसानी से दे देते थे। इसके बाद वह अपने बैग से मरे हुए कॉकरोच, इस्तेमाल किए गए कंडोम और बालों के टुकड़े दिखाकर गंदगी होने की शिकायत करता था।

---विज्ञापन---

इससे होटल वाले उसके जाल में फंस जाते थे और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसे मुफ्त रहने देते थे और मुआवजे के रूप में पैसा देते थे। इस तरह वह मौके का फायदा उठाता था। पिछले 10 महीनों में जियांग ने एक ही दिन में 3-4 होटलों में चेकइन किया। वह होटल स्टाफ को पुलिस को शिकायत देने और ऑनलाइन एक्सपोज करके बदमान करने की धमकी सीधे ही देता था।

यह भी पढ़ें:7 दरिंदों को फांसी की सजा मिली; जानें क्या था मामला, जिसे जज ने बताया Rarest of Rare केस

पुलिस की गिरफ्त में कैसे आया ठग?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब एक के बाद एक होटल इस तरह की घटनाओं का सामना करने लगे तो मामला एसोसिएशन तक पहुंचा। दरअसल जियांग जब हंगामा करता था और होटल स्टाफ पुलिस को बुलाने की बात कहते थे तो वह समझौता करने को राजी हो जाता था, लेकिन होटल मालिकों ने एसोसिएशन के सामने अपनी बात रखी। एसोसिएशन के अधिकारियों ने पुलिस को मामले में शामिल किया। जियांग को एक ऐसे ग्राहक के रूप में पहचाना जाने लगा, जिसने अलग-अलग जगहों पर अपने ठहरने के दौरान इसी तरह की शिकायतें की थीं।

कमरों में कथित कीड़ों और बालों के बारे में उनकी शिकायतें चिंताजनक थीं। पुलिस को कई अन्य होटलों के साथ इन घटनाओं पर चर्चा करने पर एक ही मेहमान के साथ बार-बार एक जैसी घटना होने का पता चला तो शक हुआ। पुलिस ने अपना शक दूर करने के लिए जियांग को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया। फिर उसने पुलिस को पूरी कहानी सुनाई।

यह भी पढ़ें:5वीं फेल…30 दिन में 5 मर्डर 3 रेप; गुजरात का ‘सीरियल किलर’ जानें कैसे लगा पुलिस के हाथ?

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 30, 2024 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें