---विज्ञापन---

Diamond Bourse: दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स कैसा दिखता है आसमान से, सामने आया वीडियो

Diamond Bourse Sky View Video: भारत में बनी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग आसमान से कैसी दिखती है, गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो शेयर करके देशवासियों को दिखाई है। आप भी देखिए और इसकी खासियतें जानिए।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 17, 2023 17:46
Share :
Diamond Bourse Largest Office Complex
Diamond Bourse Largest Office Complex

Worlds Largest Office Building View From Sky Video Viral: दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग Diamond Bourse आसमान से कैसी दिखती है, इसका वीडियो सामने आया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इसका स्काई व्यू वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया और देशवासियों को इसकी भव्यता दिखाई। यह एक ऑफिस कॉम्पलेक्स है, जो भारत में गुजरात के सूरत में बना है। इसके दुनिया की सबसे बड़ी इमारत होने का दावा किया गया है। इसका उद्घाटन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस इमारत की खासियतें भी बताईं। PM मोदी ने इस बिल्डिंग को ‘हीरा’ बताया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर इस बिल्डिंग की 4 खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। वीडियो देखिए और क्यों खास है यह बिल्डिंग जानिए…

 

---विज्ञापन---

क्यों खास है बिल्डिंग?

  • सूरत शहर के पास खजोद गांव में इमारत बनी है।
  • 67 लाख वर्ग मीटर यानी 35 एकड़ में फैली है।
  • अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पेंटागन से बड़ी इमारत है।
  • करीब 3500 करोड़ में बनी इस बिल्डिंग में 4500 ऑफिस होंगे।
  • दिल्ली बेस्ड कंपनी मॉर्फोजेनेसिस ने फरवरी 2015 में निर्माण शुरू किया था।
  • 175 देशों के 4 हजार से अधिकारी ज्वेलरी बिजनेसमैन ठहर सकते हैं।
  • 9 टॉवर और 15 मंजिलें हैं। इसमें 131 एलिवेटर लगाए गए हैं।

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 17, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें