Worlds Largest Office Building View From Sky Video Viral: दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग Diamond Bourse आसमान से कैसी दिखती है, इसका वीडियो सामने आया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इसका स्काई व्यू वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया और देशवासियों को इसकी भव्यता दिखाई। यह एक ऑफिस कॉम्पलेक्स है, जो भारत में गुजरात के सूरत में बना है। इसके दुनिया की सबसे बड़ी इमारत होने का दावा किया गया है। इसका उद्घाटन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस इमारत की खासियतें भी बताईं। PM मोदी ने इस बिल्डिंग को ‘हीरा’ बताया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर इस बिल्डिंग की 4 खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। वीडियो देखिए और क्यों खास है यह बिल्डिंग जानिए…
My heartfelt congratulations to the people of Gujarat on the occasion of the inauguration of the Surat Diamond Bourse by PM @narendramodi Ji.
It is the crowning glory of Surat’s diamond trade which is the driving force of Gujarat’s thriving economy. The new bourse will open a… pic.twitter.com/SFQb8zEZ2N
---विज्ञापन---— Amit Shah (@AmitShah) December 17, 2023
क्यों खास है बिल्डिंग?
- सूरत शहर के पास खजोद गांव में इमारत बनी है।
- 67 लाख वर्ग मीटर यानी 35 एकड़ में फैली है।
- अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पेंटागन से बड़ी इमारत है।
- करीब 3500 करोड़ में बनी इस बिल्डिंग में 4500 ऑफिस होंगे।
- दिल्ली बेस्ड कंपनी मॉर्फोजेनेसिस ने फरवरी 2015 में निर्माण शुरू किया था।
- 175 देशों के 4 हजार से अधिकारी ज्वेलरी बिजनेसमैन ठहर सकते हैं।
- 9 टॉवर और 15 मंजिलें हैं। इसमें 131 एलिवेटर लगाए गए हैं।
🚨 Worlds largest office building, Surat Diamond Bourse in Gujarat will be inaugurated by PM Modi today. pic.twitter.com/3VVZ4y4omc
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) December 17, 2023
In Surat tomorrow, the Surat Diamond Bourse will be inaugurated. This will be a major boost to the diamonds industry. The ‘Customs Clearance House’, Jewellery Mall and facility of International Banking and Safe Vaults will be significant parts of the Bourse. pic.twitter.com/rJxwGxmCJb
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2023