Deoria News :उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो महिलाओं की शादी का मामला चर्चाओं में है। दोनों महिला का कहना है कि दोनों अपने तंग आ चुकी थीं और अलग रह रही थीं। दोनों को आपस में प्यार हो गया और अब दोनों ने शादी कर ली है। मंदिर में जाकर दोनों ने शादी की है और दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से सामने आया है। यहां दो महिलाओं ने आपस में शादी कर ली है दोनों का कहना है कि पति शराब पीते थे, इसलिए हम उनसे अलग रहते हैं और फिर दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया। एक महिला ने दूसरे की मांग में सिंदूर भर के एक दूसरे को गले में माला पहनाकर शादी की और एक दूसरे का जीवन साथी मानकर आगे का जीवन निर्वाह करने करने का फैसला किया है।
दोनों में से एक महिला ने बताया कि वह कई दिनों से इधर-उधर भटक रहे थे। मंदिर में जाकर दोनों ने शादी की है। दोनों ने बताया कि दोनों शादी के बाद गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगी। दोनों मेहमत मजदूरी कर अपना घर चलाएंगे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर दोनों की जान-पहचान हुई और फिर प्रेम हो गया। रांची की रहने वाली गुंजा नामक युवती की शादी रुद्रपुर के नाथबाबा में हुई थी। पति शराब पीकर मारपीट करने लगा तो आठ साल पहले गुंजा छोड़कर गोरखपुर में कमरा लेकर रहने लगी। करीब पांच वर्ष पहले उसका सोशल मीडिया के जरिए गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र निवासी कविता नाम की महिला से संपर्क हुआ। वह भी शादीशुदा थी और अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग थी।
यह भी पढ़ें : मोनालिसा ने Mahakumbh 2025 क्यों छोड़ा? ‘वायरल गर्ल’ ने खुद बताई आपबीती
इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों को इश्क हो गया। दोनों ने समाज की परवाह ना करते हुए शादी करने का फैसला किया। मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली और गोरखपुर में रहकर आगे का जीवन व्यतीत करने का प्लान कर रहे हैं।