---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Dating App से शादी, कुंवारे लड़कों संग स्कैम! चीन में बढ़ते जा रहे ऐसे धोखाधड़ी के केस

Dating App Fraud : डेटिंग ऐप से शादी करने का चलन बढ़ता जा रहा है लेकिन अब बहुत लोग इसी तरह के ऐप से धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। यहां जानें क्या होता है "फ्लैश विवाह"?

Updated: Nov 28, 2024 15:10

Dating App Fraud : दुनिया भर में डेटिंग साइट्स का चलन बढ़ गया है।अब लोग जीवन साथी को खोजने के लिए डेटिंग साइट्स का सहारा अधिक ले रहे हैं। चीन में भी डेटिंग साइट्स या ऐप के जरिए लोग पार्टनर को खोज रहे हैं। शादी ना होने से परेशान चीन के कई लड़कों के साथ ठगी हुई है। लड़कियां दुल्हन बनकर उन्हें लूट रही हैं। इस मामले में एक डेटिंग साइट्स की जांच चल रही है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी चीन में मैचमेकिंग एक कंपनी का समूह शादी ना होने से परेशान और हताश युवकों के साथ ठगी करने के मामले में पुलिस की रडार पर आ गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लड़कियां भी ऐसी हैं, जो खुद को दुल्हन बताकर शादी कर लेती हैं।

---विज्ञापन---

गिरोह की कुछ महिलाओं ने तो कुछ ही महीनों में 300,000 युआन (35 लाख रुपये) से अधिक की कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक पुलिस स्टेशन को पिछले साल मार्च से अब तक शादी से जुड़े धोखाधड़ी की 180 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। वहीं धोखाधड़ी वाले ऐसे कम से कम 50 मामलों का निपटारा अदालत में हुआ है।

कुंवारे लड़कों को बनाते थे शिकार

अधिकारियों ने बताया कि ग्राहकों को फंसाने के लिए एजेंसियों ने हाई फाई इलाके में अपना ऑफिस खोला और किराए के तौर पर मोटी रकम चुकाई। इससे जुड़े कुछ लोग छोटे और दूरदराज के शहरों से ऐसे पुरुषों की तलाश करते थे, जिनकी शादी नहीं हुई होती थी, जबकि कुछ ऐसी महिलाओं की तलाश करते थे जो तलाकशुदा हों और कर्ज में डूबी हुई हों।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : वरमाला से पहले दुल्हन ने प्रेमी को लगाया फोन, जवाब सुन खिसकी पैरों तले जमीन

क्या होता है “फ्लैश विवाह”?

मजबूरी का फायदा उठाकर कंपनी के लोग उन्हें झूठी शादी कराने को लेकर तैयार कर लेते थे। एक बार शादी तय हो जाती थी और रस्में पूरी हो जाती थीं तो लाखों रुपये ले लिए जाते थे। इसके बाद दुल्हन भाग जाती थी, गायब हो जाती थी या फिर तलाक के लिए मजबूर करती थी। अगर इससे बात नहीं बनती थी तो लड़ाई-झगड़े भी शुरू हो जाते थे। इस तरह की शादियों के लिए “फ्लैश विवाह” शब्द इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें : 2000 रुपये के लिए बना किराए का दूल्हा, फेरों के दौरान ऐसे पकड़ा गया शख्स

इस गंदे धंधे में शामिल एक महिला ने बताया कि कई शादियां करके तीन महीने में 35 लाख रुपये से अधिक की कमाई की। एक शख्स से शादी करने के कुछ ही दिनों बाद मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया। तलाक तो ले लिया, इसके साथ ही अच्छी खासी रकम भी अपने साथ लेकर चली गई। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में पुलिस अब एक एजेंसी की जांच कर रही है।

First published on: Nov 28, 2024 03:10 PM

संबंधित खबरें