CM Kejriwal angry at Pak leader : देश के कई राज्यों में आज मतदान हो रहा है, दिल्ली की भी सातों सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। सीएम के इसी पोस्ट पर पाकिस्तान का एक नेता ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ बनने की कोशिश करने लगा लेकिन दिल्ली सीएम ने क्लास लगा दी।
सीएम केजरीवाल ने परिवार के लोगों के साथ मतदान करने के बाद फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं। इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और बड़बोले नेता फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया दी।
May peace and harmony defeat forces of hate and extremism #MorePower #IndiaElection2024 https://t.co/O3YMM1KWlM
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 25, 2024
---विज्ञापन---
चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये https://t.co/P4Li3y2gDQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024
भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। https://t.co/gjAQpOBAP0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024
फवाद चौधरी ने लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराएं। फवाद के इस नसीहत पर सीएम केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया और लिखा कि चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।