TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

50 मंजिला बिल्डिंग पर चढ़ा ‘टॉपलेस स्पाइडरमैन’, बुलानी पड़ गई पुलिस, हैरतअंगेज VIDEO वायरल

Watch Video climber scaling 50-storey Cheesegrater building in London: यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लंदन की मशहूर 50 मंजिला चीजग्रेटर बिल्डिंग पर एक शख्स बिना किसी मदद के चढ़ गया। चढ़ाई करने में उसने सिर्फ अपने हाथों-पैरों की मदद ली। वह टॉपलेस था। नीचे खड़े लोग […]

Free-climber arrested after scaling 50-storey ‘Cheesegrater’
Watch Video climber scaling 50-storey Cheesegrater building in London: यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लंदन की मशहूर 50 मंजिला चीजग्रेटर बिल्डिंग पर एक शख्स बिना किसी मदद के चढ़ गया। चढ़ाई करने में उसने सिर्फ अपने हाथों-पैरों की मदद ली। वह टॉपलेस था। नीचे खड़े लोग उसके हैरतअंगेज करतब को देखकर दंग रह गए। किसी ने उसे स्पाइडरमैन कहा तो किसी ने इडियट करार दिया। लोगों ने पुलिस बुला ली। जब शख्स छत पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल टॉपलेस स्पाइडरमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

देखिए VIDEO...

738 फीट ऊंची है बिल्डिंग

यह पूरा मामला शुक्रवार का है। लंदन में 122 लीडेनहॉल स्ट्रीट पर एक 50 मंजिला बिल्डिंग है, जिसका नाम चीज ग्रेटर है। इसकी ऊंचाई करीब 225 मीटर (738 फीट) है। वीडियो में दिख रहा है कि एक टॉपलेस व्यक्ति बिना किसी उपकरण के 50 मंजिला इमारत पर चढ़ रहा है और अधिकारी इमारत की छत पर इंतजार कर रहे हैं। जहां उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिल्डिंग पर चढ़ने वाला शख्स एक पर्वतारोही है। जिसमें वह चट्टानों, पहाड़ों या दीवारों पर चढ़ाई करता है। इस कला में वह माहिर है।

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

लंदन पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार होने से पहले पर्वतारोही से अधिकारियों ने छत पर मुलाकात की थी। सिटी ऑफ लंदन पुलिस के मुख्य निरीक्षक टॉम फिशर ने एक बयान में कहा कि शहर में लीडेनहॉल बिल्डिंग पर चढ़ाई करने और जान जोखिम में डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमें सुबह 9.06 बजे सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर तुरंत घेराबंदी कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने छत पर पर्वतारोही से मुलाकात की और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि साहसी शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया।

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

टॉपलेस स्पाइडरमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे हजारों बार देखा और पसंद किया गया है। एक यूजर ने कहा कि लंदन में चीज ग्रेटर बिल्डिंग पर कुछ बेवकूफ चढ़ रहे हैं। यह भी पढ़ें: Watch Video: बुर्का पहनकर गणेश पूजा में जमकर लगाए ठुमके, असलियत खुली तो पहुंचा जेल


Topics:

---विज्ञापन---