---विज्ञापन---

Video: देखें कैसे ‘टाइटैनिक’ जैसा हादसा होने से बचा? बर्फ के पहाड़ से टकराने से बचा जहाज

Carnival Cruise Ship Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक क्रूज जहाज बर्फ के पहाड़ से टकराने से बाल बाल बच गया। इस घटना का वीडियो देखने के बाद लोग इसकी तुलना टाइटैनिक कर रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 11, 2024 12:17
Share :
Carnival Spirit

Carnival Cruise Ship Viral Video : टाइटैनिक के डूबने की कहानी आपको पता है? कैसे जहाज समुद्र में बर्फ के पहाड़ से टकराया था और फिर वह डूब गया था। इस भीषण हादसे को चर्चा आज भी होती है। हाल ही में अलास्का के ट्रेसी आर्म फजॉर्ड फिर एक टाइटैनिक जैसा हादसा हो सकता था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

अलास्का के ट्रेसी आर्म फजॉर्ड में कार्निवल क्रूज जहाज यात्रा के दौरान एक बड़े बर्फ के टुकड़े से टकरा गया। गनीमत रही है कि जहाज पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा और जहाज बिना किसी क्षति के बच निकला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रूज पर सवार यात्रियों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसकी तुलना टाइटैनिक हादसे से कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बारे में कार्निवल क्रूज लाइन की तरफ से बताया गया है कि घटना पांच सितंबर को हुई थी, इस घटना में जहाज को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था बर्फ के टुकड़े से टकराने के बाद, जहाज बिना किसी रुकावट के वह आगे बढ़ता रहा और दस तारीख को वाशिंगटन पहुंच गया।

टाइटैनिक से तुलना कर रहे हैं लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जहाज बर्फ के टुकड़े से टकराया नहीं है बल्कि प्यार से टच करके चला गया। एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया और कोई क्षति नहीं हुई। एक ने लिखा कि हिमखंड के इतने करीब से जहाज को नहीं जाना चाहिए था। जहाज के ब्रिज पर कई लोग तैनात रहते हैं जो यही सुनिश्चित करते हैं कि ऐसी कोई घटना न हो।

यह भी पढ़ें :  चंदन के पेड़ से क्यों लिपटे रहते हैं जहरीले सांप? जानिए इसके पीछे चौंका देने वाले कारण

एक अन्य ने लिखा कि ये तो दिमाग चकरा देने वाली घटना है। एक अन्य ने लिखा कि थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना ही सकती थी। एक ने लिखा कि सोचिये ये लापरवाही कैसे हुई? कहीं ऐसा तो नहीं है कि इस क्रूज पर सवार सभी लोग मस्ती में डूबे रहते हैं। चालक दल होश में नहीं था क्या?

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 11, 2024 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें