---विज्ञापन---

‘मरने से ज्यादा तुम्हे छोड़ने का डर’; बेटे के नाम मां की आखिरी चिट्ठी, पढ़कर रोक नहीं पाएंगे आंसू

Cancer Survivor Mother Last Letter: कैंसर से मर रही मां ने अपने बेटे के नाम आखिरी लेटर लिखा, जिसे पढ़कर बेटा फूट-फूट कर रोया। यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 30, 2024 16:35
Share :
Letter Writing
बेटे के नाम एक मां का इमोशन्स से भरा खत।

Cancer Survivor Mother Last Letter To Son: वो मर रही थी, कैंसर से तिल-तिल मर रही थी, लेकिन उन्हें मरने से ज्यादा मुझे छोड़ने का डर खाए जा रहा था। दवाइयां ली, इलाज कराया, बड़े से बड़े डॉक्टर को दिखाया, लेकिन कैंसर उनके शरीर को जकड़ चुका था। लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाया।

एक शख्स ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए अपने रेडिट अकाउंट पर कैंसर से जान गंवाने वाली मां का आखिर लेटर पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस लेटर को पढ़कर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाएगा। लेटर में लिखे शब्द दिल छू लेंगे।

---विज्ञापन---

 

A letter from my mom that I found after she passed away from cancer
byu/MattGald inMadeMeSmile

---विज्ञापन---

देखभाल करने के लिए बेटे का आभार जताया

यह लेटर मां ने अपने बेटे मैट के लिए लिखा। महिला की मौत हो चुकी है, लेकिन मरने से पहले उसने मैट को दुनिया का सबसे अच्छा बेटा बताया। उसने लेटर में लिखा कि तुमने मेरी देखभाल की, उसके लिए तुम्हारी आभारी हूं। तुमने मेरे लिए जो बलिदान दिया, उसके लिए तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।

तुम दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हो। यह मत सोचना कि मैं तुम्हारे साथ नहीं। जहां भी जा रही हूं, वहीं से तुम पर नजर रखूंगी। जब से बीमारी का पता चला, तब से मरने का नहीं, तुम्हे छोड़कर जाने का डर था। यह डर मुझे अंदर से खाए जा रहा था, लेकिन कैंसर के आगे किसी का बस नहीं चलता।

यह भी पढ़ें: अब हाथ नहीं ब्रेन चलाएगा फोन-कंप्यूटर, इंसानी दिमाग में लगी चिप, Elon Musk ने बताया कैसे-क्यों लगाई?

महिला ने बेटे से जुड़ी यादों का जिक्र किया

महिला ने लेटर में लिखा कि मैट, जब-जब मुझे तुम्हारी जरूरत महसूस हुई, तुमने हमेशा साथ दिया। मेरी देखभाल के लिए नौकरी छोड़ दी। महिला ने लेटर में बेटे मैट के साथ बिताए खूबसूरत पलों का जिक्र गया। मैट की शरारतों के बारे में लिखा। उसके स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के किस्सों का जिक्र किया।

वहीं मैट ने पोस्ट में लिखा कि मां की मौत होने जाने के बाद उसे उनकी अलमारी में यह लेटर मिला और जब उसने इसे पढ़ा तो फूट-फूट कर रोया, लेकिन अब मैं उन्हें हर रोज याद रखता हूं। उनके साथ बिताए पलों को याद करके हर रोज उनके साथ जीता हूं।

मैट ने लिखा कि मैंने यह लेटर सोशल मीडिया पर इसलिए पोस्ट किया, ताकि लोगों को महसूस हो, मां कितनी जरूरी है, अपने कितने जरूरी हैं और अपनों को संभाल कर रखना ही जिंदगी का असली मकसद है।

यह भी पढ़ें: क्‍या आपने पढ़ी बापू के मर्डर केस की FIR? गोडसे ही नहीं, 12 आरोपी थे, इस जज ने सुनाया था फैसला

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 30, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें