---विज्ञापन---

‘अगली बार चाय पीना…’, भारत घूमने आया ब्रिटेन का इंफ्लुएंसर, भांग पीकर पहुंच गया अस्पताल!

Viral News : भारत घूमने आए ब्रिटेन के एक इंफ्लुएंसर और इंटरनेट पर्सनैलिटी को भांग पीना भारी पड़ गया। एक्साइटमेंट में भांग पीने वाले इस इंफ्लुएंसर की तबीयत बाद में इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Sep 25, 2024 21:26
Share :
British Influencer Hospitalised After Drinking Bhang In India
भांग पीने के बाद अस्पताल पहुंचा ब्रिटिश इंफ्लुएंसर। (X/SamPepperClips)

भारत को इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्पिरिचुअल एक्सपीरिएंस और अनोखे खान-पान के लिए जाना जाता है। इनका अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी यहां घूमने आते हैं। लेकिन, भारत घूमने आए ब्रिटेन के एक इंफ्लुएंसर के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया। सैम पेपर नाम के इस इंफ्लुएंसर का कहना है कि उसने भांग पी थी और इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे हास्पिटलाइज होना पड़ा। सैम ने अब अपनी ट्रिप रोक दी है।

ये भी पढ़ें: पेरासिटामोल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल! 

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सैम की एक पोस्ट में उसे एक दुकान पर भांग ट्राई करते हुए देखा जा सकता है। उसने भांग कहां पी उस जगह के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, वीडियो में एक बुजुर्ग भारतीय को भांग बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सैम पेपर भी भांग पीने को लेकर काफी एक्साइटेड दिखता है। लेकिन, भांग पीने के बाद उसका पूरा एक्साइटमेंट दर्द में बदल गया। तकलीफ इतनी बढ़ गई कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ गया।

ये भी पढ़ें: शॉपिंग करने से पहले नहीं पीनी चाहिए चाय-कॉफी!

सैम ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उसे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इसमें वह बुरी तरह से चिल्लाता हुआ दिखता है। मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा कि भारत में मिलने वाली खाने-पीने की चीजें सबके लिए नहीं बनी हैं। एक और यूजर ने लिखा कि भांग कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। वहीं, एक यूजर ने उसे सलाह देते हुए लिखा कि अगली बार चाय से ही काम चलाना।

ये भी पढ़ें: मरना भी हुआ आसान! 2 म‍िनट में बेहोश, 5 में मौत

 

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Sep 25, 2024 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें