---विज्ञापन---

Real Tatoogirl: नाजुक बदन पर टैटू ही टैटू, एक तो इतना दर्दनाक, दर्द से चीखती रही

Real Tattoo Girl : एक महिला अपने शरीर के 95 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बनवा चुकी है, हाल ही उसने अपना सबसे दर्दनाक टैटू बनवाया और अपना अनुभव साझा किया है। पढ़िए महिला के अनुसार, टैटू बनवाने में सबसे अधिक दर्द कब और कहां होता है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 20, 2024 08:05
Share :

Real Tattoo Girl: टैटू के प्रति दीवानगी कई लोगों में देखने को मिलती है लेकिन एक महिला ने इस मामले में लगभग सबको पीछे कर दिया है। इस महिला का दावा है कि इसने अपने शरीर के 95 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बनवाया है। महिला ने यह भी बताया है कि शरीर के किस अंग पर टैटू बनवाना सबसे खतरनाक और दर्दनाक था। इसकी मानें तो टैटू बनवाने के लिए इसने 38 लाख रुपये से भी अधिक खर्च कर दिए हैं।

37 वर्षीय बेकी नाम की महिला में बताया कि टैटू की वजह से उसे लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी, नकारात्मक टिप्पणी सुन-सुनकर वह तंग आ चुकी है। उसका कहना है कि अधिकतर लोग मुझे किसी गैंग का सदस्य समझते हैं और कई जगहों पर जाने से रोक देते हैं। इन सबके बावजूद बेकी का कहना है कि उसने अपना लुक पसंद है और ऐसे ही रहना पसंद कर रही है।

इंग्लैंड की रहने वाली बेकी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपना सबसे दर्दनाक टैटू बनवाया है। बेकी के अनुसार, जब उन्होंने अपने हाथ की हथेली पर टैटू बनवाना शुरू किया तो असहनीय दर्द हो रहा था। टैटू बनवाने से पहले उन्होंने एक दवाई ली थी लेकिन इसका भी कोई असर नहीं है। बेकी ने कहा कि दर्द की वजह से हथेली के टैटू को कई पार्ट में बनवाना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Becky Holt (@becky_holt__)


बेकी के अनुसार, इससे पहले जब उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट पर टैटू बनवाया था, तब भी बहुत दर्द हुआ था लेकिन हथेली पर टैटू बनवाना अधिक दर्दनाक था। बेकी बचपन से टैटू के प्रति दीवानी है और टैटू बनवा रही है।

यह भी पढ़ें : Video: मां ने मासूस की जान दांव पर लगा बनाई रील, एक चूक से चली जाती जान

बेकी ने कहा कि उसके शरीर का 95 प्रतिशत हिस्सा टैटू से ढक चुका है लेकिन इसका कोई पछतावा नहीं है। बेकी ने कहा कि मुझे टैटू बहुत पसंद है, मुझे बस ऐसा लगता है कि मैं इसके ऊपर कुछ और बेहतर बनवा सकती हूं। सोशल मीडिया पर बेकी काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें एक लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 20, 2024 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें