---विज्ञापन---

Video: मां ने मासूस की जान दांव पर लगा बनाई रील, एक चूक से चली जाती जान

Viral Reels : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बच्चे को कुएं में लटकाकर रील बनाती दिखाई दे रही है! वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 19, 2024 14:08
Share :

Viral Reels : रील ऐसी ‘बीमारी’ बन चुकी है, जिसकी चपेट में आने के बाद इंसान को अपनी या किसी की भी जान की परवाह नहीं रहती है। ऐसे कई लोग रील बनाते वक्त अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन शायद कोई सड़क लेने को ही तैयार नहीं है। इस वक्त एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही शायद आप भी गुस्से से लाल हो जाएं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला रील बना रही है। रील तो बहुत लोग बनाते हैं लेकिन ये महिला जिस तरह से और जिस जगह वीडियो रिकॉर्ड कर रही है, उसे देखकर गुस्सा आना लाजमी है। महिला एक कुएं के किनारे बैठी हुई और उसके हाथ में एक बच्चा है। महिला बच्चे को कुएं में लटकाकर गाने पर एक्टिंग कर रही है।

---विज्ञापन---

दूर खड़े होकर कई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। महिला कुएं के दम किनारे बैठी हैं और बच्चे तो पूरी तरह कुएं में लटका हुआ है। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाती तो महिला के साथ मासूम से बच्चे की जान मुसीबत में पड़ जाती है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह क्या बकवास है कि वह इस मूर्खतापूर्ण रील के लिए अपनी और बच्चे की जान जोखिम में डाल रही है। शायद ये बीमार है, जल्द स्वस्थ हो जाओ। एक ने लिखा कि यदि वह मर जाती है तो इसी वीडियो को ससुराल वाले सबूत के तौर पर दहेज उत्पीड़न से हुई मौत के लिए इस्तेमाल करेंगे। एक अन्य ने लिखा कि बच्चे को बचाकर महिला को कुएं में गिरने की रील बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : भारत के इस गांव में पुरुष रखते हैं दो पत्नियां, एक ही घर में साथ रहते हैं तीनों

एक अन्य ने लिखा कि पति को सबूत के लिए ये वीडियो रिकॉर्ड कर लेना चाहिए, वरना कल को उसकी को फसाया जायेगा। एक ने लिखा कि मुझे तो देखते हुए ही डर लग रहा है कि क्या इसे ऐसा करते डर नहीं लगा होगा? एक अन्य ने लिखा कि रील जिगर के टुकड़े से बढ़कर हो गया है क्या?

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 19, 2024 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें