TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

रवीना टंडन को इस लड़के ने किया फेल, टिप-टिप बरसा पानी सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर कि लगा दी आग, देखें, वीडियो 

Viral Video: सावन के सीजन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश की डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसी बीच साड़ी पहनें घर की छत पर एक लड़के की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं सोशल […]

बॉय रेन डांस
Viral Video: सावन के सीजन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश की डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसी बीच साड़ी पहनें घर की छत पर एक लड़के की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं।

नेटिजन्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अमित द शाइनिंग स्टार नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं। नेटिजन्स जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। लोग बार-बार यह वीडियो देख रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्म मोहरा का हिट गाना

वीडियो में किसी मकान की छत दिखाई पड़ रही है। छत पर एक युवक पीली रंग की साड़ी में आता है। वीडियो के बैकग्राउंड में मोहरा फिल्म का गना 'टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई' आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई, तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन अब तू ही बताओ साजन मैं क्या करूं'..बजता सुनाई देता है। अट्रैक्टिव डांस स्टैप और खूबसूरत एक्सप्रेशन युवक गाने पर बेहद अट्रैक्टिव डांस स्टैप करता है। वह गाने के बोल के साथ बेहद खूबसूरत एक्सप्रेशन देता है। पीले रंग की साड़ी उस पर काफी जच रही है। युवक ने हल्के गुलाबी रंग का ब्लाज पहना हुआ है। वह नंगे पैर है, ऊपर से बारिश पड़ रही है। वह गाने की म्यूजिक के साथ तालमेल बैठा डांस करता नजर आ रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---