TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Success Story: नौकरी छोड़ 20 हजार रुपये से शुरू किया बिजनेस, आज हैं 100 करोड़ की कंपनी के मालिक

Biggies Burger Success Story: बिराजा राउत के पास शुरुआत में ज्यादा पैसे नहीं थे। उन्होंने बर्गर के बारे में जरूरी बातें सीखीं फिर 25 वर्ग फुट के एक छोटे कियोस्क से बिजनेस शुरू किया।

Biggies Burger Success Story: कहते हैं कि इंसान अगर ठान ले तो कुछ भी संभव है। मेहनत और लगन ऐसे गुण हैं जो सफलता की उंचाईयों पर पहुंचा देते हैं। ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने अपनी मेहनत से न सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। इनका नाम है बिराजा राउत। बिराजा कभी इनफोसिस में नौकरी करते थे, लेकिन आज वे 100 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने बहुत छोटे से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। सिर्फ 20 हजार रुपये से शुरू करके उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। कभी आईटी प्रोफेशनल रहे बिराजा राउज ने अपने नए तरह के आइडिया से कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 2016 में क्विक सर्विस रेस्तरां चेन ‘बिगीज बर्गर’ की शुरुआत की थी। इसका मकसद ग्राहकों को जल्द से जल्द ग्रिल्ड बर्गर उपलब्ध कराना था। बिराजा राउत जब 21 साल की उम्र में इंफोसिस में काम करने के लिए बेंगलुरु शहर में शिफ्ट हुए थे तभी उन्होंने पहली बार बर्गर का स्वाद चखा था। इसके पहले उन्होंने कभी भी बर्गर नहीं खाया था। यह बर्गर उन्हें पसंद आया और इसके बाद उन्होंने नए आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया। बर्गर के इस स्वाद ने उनकी जिंदगी बदल दी। यहीं से उन्हें बर्गर बनाने का आइडिया आया। ये भी पढ़ें-कुलदेवता मानकर जिसकी सालों से हो रही थी पूजा, अब निकला डायनासोर का अंडा बहुत छोटे से की बिजनेस की शुरुआत बिराजा राउत ने एक क्यूएसआर कंपनी बनाई, जिसकी कीमत इस समय 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बिराजा का मानना है कि बर्गर सिर्फ नाश्ते के लिए नहीं बल्कि पूरा भोजन है। शुरुआत में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। उन्होंने पहले बर्गर के बारे में जरूरी बातें सीखीं। इसके बाद सिर्फ 25 वर्ग फुट के एक छोटे कियोस्क से अपने बिजनेस की शुरुआत की। उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उस समय बर्गर पर ज्यादातर विदेशी ब्रांड्स का कब्जा था। उनके जूनून और कठिन परिश्रम से उनका व्यवसाय धीरे-धीरे कई शहरों और दूसरे राज्यों में फैलने लगा। ये भी पढ़ें-खांसी-बुखार से परेशान थी बच्ची, फेफड़े में मिली ऐसी चीज कि डॉक्टर भी रह गए हैरान, बचाई जान


Topics:

---विज्ञापन---