Viral Video : Abhishek kumar : बिहार की महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला पुलिसकर्मी को बिजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया तो विजिलेंस की टीम के सामने छोड़ देने की विनती करने लगी। काफी देर तक महिला पुलिसकर्मी विजलेंस की टीम के साथ मामला रफा दफा करने की कोशिश में लगी रही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, मैडम तो कैमरे के सामने पकड़ी गईं थीं।
मामला बिहार के वैशाली का है। यहां एक महिला पुलिसकर्मी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस की टीम ने जब पकड़ा तो वह सेटिंग करने की कोशिश करने लगी लेकिन सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था। महिला पुलिसकर्मी ने यह भी कहा कि मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है।
विजलेंस की टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरे घर का गैस ऑन है, बंद करना है। टीम के लोगों ने हिदायत दी कि हम आपके साथ है। चुपचाप हमारे साथ चलिए। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने विजिलेंस की टीम को मैनेज करने की कोशिश की लेकिन ऐसा ही नहीं पाया।
बिहार: निगरानी के हत्थे चढ़ी बिहार की यह महिला दारोगा
---विज्ञापन---◆ घूस लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा
◆ एक केस के मामले में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी#BiharNews #Bihar | Vigilance Officer pic.twitter.com/OhDH8G9IBX
— News24 (@news24tvchannel) November 14, 2024
गजबे करती हैं मैडम
घूस ले लिए और देने की भी करने लगीं, बड़ी हिम्मती हैं आप pic.twitter.com/6sRxmPRrYR
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 15, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बिहार में ऐसे घूसखोर अफसर बहुत है जो पैसे लिए बिना किसी का काम नहीं करते। कोई भी महकमा हो, घूस लिए बिना काम नहीं करते हैं। यहां तक की जो आशा वर्कर हैं वो भी रिश्वत मांगती हैं। एक अन्य ने लिखा कि हिम्मत तो बहुत में मैडम है, ये विजलेंस की टीम को भी रिश्वत दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : शिव प्रतिमा के सामने ठुमके लगाती महिला का वीडियो वायरल, लोग बोले- महंगा करो इंटरनेट
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये सब बस इसलिए होता है ताकि ऊपर तक पैसे आसानी से पहुंचते रहें। एक अन्य ने लिखा कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में हालात लगभग ऐसे ही हैं। एक ने लिखा कि छोटे-छोटे पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने से क्या होगा? गिरफ्तारी तो बड़े अधिकारियों की होनी चाहिए।