---विज्ञापन---

Bhabhi ka GUSSA! दुल्हन ने फेंका दूल्हे के दोस्तों का ये शर्मनाक तोहफा, देखें वायरल वीडियो

Bhabhi anger video: कोई भी भारतीय शादी बिना ड्रामा के पूरी नहीं होती। रात 11 बजे खाना परोसा गया, अनगिनत मेहमान, तेज गाने चल रहे हैं और सबसे अहम तवज्जो न मिलने पर रिश्तेदारों का गुस्सा। बड़ी भारतीय शादियां देखने लायक होती हैं, जिनमें बहुत सारा ड्रामा शामिल होता है। दूल्हे के दोस्त ज्यादातर शादी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 14, 2023 14:12
Share :
bhabhi video, bhabhi angry on wedding gift

Bhabhi anger video: कोई भी भारतीय शादी बिना ड्रामा के पूरी नहीं होती। रात 11 बजे खाना परोसा गया, अनगिनत मेहमान, तेज गाने चल रहे हैं और सबसे अहम तवज्जो न मिलने पर रिश्तेदारों का गुस्सा। बड़ी भारतीय शादियां देखने लायक होती हैं, जिनमें बहुत सारा ड्रामा शामिल होता है।

दूल्हे के दोस्त ज्यादातर शादी के दौरान मस्ती और शरारत के मूड में होते हैं और कपल से मजाक करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन कभी-कभी वे चीजें बहुत गलत हो जाती हैं। अब एक दुल्हन का दूल्हे के दोस्तों पर गुस्सा करने का एक वीडियो वायरल हुआ है।

---विज्ञापन---

क्या मिल गिफ्ट में?

वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं तभी दूल्हे के दोस्त उन्हें बधाई देते हैं। साथ ही दुल्हन को पैक्ड गिफ्ट भी देते हैं। तोहफा मिलने के बाद दुल्हन तुरंत उसे खोलती है और उसमें एक बच्चे को दूध पिलाने वाली बोतल पाती है। तोहफे से नाखुश दुल्हन ने तुरंत बोतल फेंक दी। हालांकि, दुल्हन को गिफ्ट पसंद नहीं आया, फिर भी बोतल उन्हें दोबारा सौंप दी गई। बाद में कोई और बोतल ले गया।

‘मजे के लिए दिल मत दुखाना’

वीडियो को एक फेसबुक यूजर बंटी ठाकुर ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भाभी के साथ मस्ती।’ यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है, जबकि हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सबकी इज्जत है, अपने मजे के लिए किसी का दिल मत दुखाना।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Mar 14, 2023 02:12 PM
संबंधित खबरें