---विज्ञापन---

Cashback का लालच पड़ा भारी! 150 रुपये के चक्कर में लगा 1 लाख का चूना

Cashback Paytm Fraud : अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट्स के बाद कैशबैक का लालच कर रहे हैं तो कहीं आप इन लोगों के शिकार तो नहीं हो रहे।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 20, 2024 16:05
Share :
Paytm Fraud
कैशबैक के चक्कर में शख्स के साथ धोखाधड़ी हो गई

Cashback Paytm Fraud: ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमें तमाम कैशबैक के ऑफर दिए जाते हैं, हालांकि अगर थोड़ी सी लापरवाही हो जाए तो ग्राहक फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। कुछ रुपये के लालच में बेंगलुरु के एक शख्स ने लगभग एक लाख रुपये गवां दिया। अब पुलिस में FIR दर्ज करवाई है और फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

49 साल के सुरेश एम एक दुकान चलाते हैं। एक दिन उनके दुकान पर एक शख्स पहुंचा और ऑनलाइन पेमेंट्स पर कैशबैक का लुभावना ऑफर समझाया और लोन दिलाने की पेशकश की। सुरेश ने जब इससे इंकार किया तो उसने फायदे गिनाते हुए पेमेट्स पर कैशबैक मिलने का लालच दिया। सुरेश इसी लालच में फंस गए।

---विज्ञापन---

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सुरेश ने कहा कि उस शख्स ने कैशबैक दिलाने के नाम पर मेरे पेटीएम अकाउंट में सेटिंग करने की बात कही, जिससे कैशबैक मिल सके। शख्स ने कहा कि हर 2500 रुपये के लेनदेन पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा। सुरेश इसके लिए तैयर हो गए और अपना फोन उसे दे दिया। उसने सेटिंग की और सुरेश फ्रॉड के शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें : Flight Viral Video: उड़ते जहाज में निकला सांप, यात्री डर से गए कांप, इस हाल में पूरा किया सफर

---विज्ञापन---

कैशबैक ऑफर को एक्टिव करने के लिए शख्स ने सुरेश से पेमेंट करने के लिए कहा लेकिन कोई संदेश नहीं मिला। दोबारा किया तो भी कोई कैशबैक का मैसेज नहीं मिला। इसके बाद शख्स ने कहा कि कुछ घंटे लगेंगे,यह एक्टिव हो जाएगा और वहां से चला गया। सुरेश इस बात से अनजान थे कि शख्स ने उसका फोन हैक कर लिया है।

यह भी पढ़ें : जब अयोध्या में खुद प्रकट हो गए ‘श्री राम’, खाए शबरी के बेर; लक्ष्मण और सीता भी थे साथ

सुरेश ने बताया कि इसके बाद फोन ठीक से काम नहीं कर रहा था, मैं उसे रिपेयर करवाने ले गया। इसके बाद उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि उनके खाते से 95 हजार रुपये काट लिए गए हैं। इसके बाद उन्हें पूरा माजरा समझ में आ गया और पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
(नोट-अपना फोन किसी अनजान शख्स को ना दें,आपके साथ भी इसी तरह फ्रॉड हो सकता है )

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 20, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें