---विज्ञापन---

युवक के पास नहीं था टिकट, TTE ने जड़े एक बाद एक कई थप्पड़ ; वीडियो देख भड़क उठे लोग

Barauni–Lucknow Express Viral Video : यात्री के पास टिकट ना होने पर TTE ने उसकी पिटाई की और वीडियो बना रहे एक शख्स पर गालियों की बौछार कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 18, 2024 14:43
Share :
Indian Railway TTE Viral Video
वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का बताया जा रहा है

Barauni–Lucknow Express Viral Video : ट्रेन में यात्रा के दौरान कई लोग बिना टिकट के ही चढ़ जाते हैं, इसके बाद वह फाइन भरते हैं लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग आगबबूला हो रहे हैं। TTE के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में TTE एक शख्स पर थप्पड़ों की बारिश करता दिखाई दे रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स से TTE टिकट मांगते हुए पिटाई कर रहा है। एक के बाद एक, TTE ने शख्स पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। कई लोग TTE से कह रहे हैं, ‘ छोड़ दीजिए सर’। एक यात्री TTE से यह भी कह रहे हैं कि आप मार क्यों रहे हैं?

---विज्ञापन---

हालांकि TTE ने सभी की बातों को अनसुना कर शख्स पर थप्पड़ बरसाता रहा। एक यात्री ने जब इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो TTE फोन छीनने की भी कोशिश करता नजर आया।  वीडियो बना रहे शख्स को जमकर गालियां दीं। वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब खुद को पत्रकार बताया तो टीटीई उसके पेशे को लेकर भी अपशब्द कहता सुनाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का है। वीडियो में TTE की गुंडई देखकर लोग भड़क गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर तमाम लोग वीडियो देख कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा कि कोई ऐसा नहीं कर सकता, अगर टिकट नहीं है फिर भी मारने का अधिकार किसने दिया इसको। इस पर तत्काल प्रभाव से जांच शुरू की जाए। एक ने लिखा कि TTE को पहले ट्रेनिंग दिलाएं, अगर इन्हीं यात्रियों ने मिलकर इसकी पिटाई कर दी तो रेलवे कानून का पाठ पढ़ाने लगेगा। एक ने लिखा कि किसी भी तरह से इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 18, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें