---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video : इंजन और कोच के बीच पिसा रेलकर्मी, हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Barauni Junction : बिहार के बरौनी स्टेशन पर एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। मौत का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि लापरवाही से शख्स की मौत हुई है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Nov 9, 2024 14:29

Barauni Junction : बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हुई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन की कपलिंग की जा रही थी। इस दौरान रेल कर्मी इंजन एवं बोगी आ गया और उसकी मौके पर ही पिसकर मौत हो गई है।

घटना के बाद बरौनी जंक्शन पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हैरानी की बात ये है कि इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक रेल कर्मी का शव इंजन और बोगी के बीच फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद शख्स के शव को निकाला गया। घटना उस वक्त हुई जब गाड़ी संख्या15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन पर पहुंची थी।

---विज्ञापन---

ट्रेन और इंजन की कपलिंग करवा रहे रेल कर्मी सौरभ कुमार बोगी और इंजन के बीच दब गए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद लोको पायलट ट्रेन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सौरभ कुमार के परिवार में चीख पुकार मच गई है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

कर्मचारियों से लिया जा रहा अधिक काम

इस घटना के बाद अब रेल कर्मचारियों ने आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि रेलवे के द्वारा रेल कर्मचारियों से अधिक काम लिया जा रहा है। एक इंजन एवं ट्रेन की कपलिंग में चार कर्मचारियों की आवश्यकता होती है लेकिन वहीं एक कर्मचारी से काम लिया जा रहा है और इसी के चलते यह हादसा हुआ। जब इंजन ड्राइवर वापस इंजन को ला रहा था तो ना सिग्नल स्टाफ मौजूद थे और ना ही कोई अन्य स्टाफ।

मृतक शख्स की पहचान बरौनी कॉलोनी निवासी लगभग 40 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुआ। मृतक को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी। उसके पिता भी रेलकर्मी थे और चार पांच वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गई थी। जिनके जगह पर मृतक अमर को नौकरी मिली थी।

यह भी पढ़ें : कार को क्यों दफनाया गया? अंतिम संस्कार में शामिल हुए 1500 लोग, ये है वजह

कैसे हुआ हादसा? इंजन छोड़कर भागा लोको पायलट

बताया जाता है कि इंजन और बोगी की कपलिंग के दौरान लोको पायलट ने इंजन को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे कर दिया जिस कारण बोगी और इंजन के बीच दबने से रेलकर्मी की मौत हो गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने घटना की सूचना लोको पायलट को दी। लोको पायलट इंजन को आगे पीछे करने की जगह रेल कर्मी को दबा छोड़कर ही भाग गया। वहीं घटना की सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस सहित रेल पदाधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं।  सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद भी घटनास्थल का जायज लिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है यदि स्टाफ की कमी की वजह से इसी घटना हुई है तो आगे ऐसी घटना ना हो इसलिए कमी को पूरा किया जाएगा।

First published on: Nov 09, 2024 02:19 PM

संबंधित खबरें