Lucknow Fridge Fire : भीषण गर्मी में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। कहीं AC में ब्लास्ट हो रहा है तो कहीं ऐसी की वजह से भयंकर आग लग रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दर्दनाक घटना हुई है। एक दुकान में फ्रिज में आग लगी और आग इतनी तेज फैली की कि दुकानदार अपनी जान बचाकर भाग भी नहीं पाया।
मामला लखनऊ के बख्शी का तालाब का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स की मौत अपनी ही दुकान में हो गई। बताया गया कि शार्ट सर्किट के बाद फ्रिज में आग लगी थी और फिर उसे काबू नहीं किया जा सका। दुकान में ही दुकानदार की मौत हो गई,सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि शख्स दुकान में पेट्रोल भी बेचता था। ऐसे में आग लगते ही वह बेकाबू हो गई और कुछ ही देर में पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दुकानदार जब तक दुकान से बाहर भागता, वह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया। दुकान में ही उसकी मौत हो गई।
लखनऊ : भीषण गर्मी में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद शिवबहाल मौर्या नामक युवक आग की चपटे में आ गया। युवक की जलकर मौत हो गई। बीकेटी थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का मामला। @lkopolice @fireservicelkw @Uppolice @fireserviceup @newsmaartand @RajuMishra63 pic.twitter.com/FEnQwEk5K0
---विज्ञापन---— Manish✍️ (@manishsmooth) June 1, 2024
लोगों का कहना है कि ब्लास्ट की आवाज सुनकर और आग की जानकारी मिलने के बाद वह पहुंचे। पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई और पुलिस ने मृतक शिव बहाल मौर्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि दुकान में पेट्रोल या ज्वलनशील पदार्थ की संख्या कितनी थी, इसकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में फिर AC में हुआ ब्लास्ट, अबकी बार ऑफिस में लगी आग
इससे पहले लखनऊ में AC फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि नोएडा में भी AC में ब्लास्ट और आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार 1 जून को दोपहर को नोएडा में AC में ब्लास्ट के बाद एक आईटी कंपनी में आग लग गई थी।