---विज्ञापन---

सोसाइटी में बितानी है रात तो पत्नी होनी चाहिए साथ, नोएडा में कुंवारों के लिए अजीब फरमान जारी

Noida: सोसाइटी के एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि बैचलर्स को सोसाइटी में अगर रात में रुकना है तो उन्हें पहले आज्ञा लेनी होगी। बताया जा रहा है कि इससे जुड़ा एक लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अभी यह आदेश लागू नहीं हुआ है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 12, 2024 19:20
Share :
Noida Society
Noida Society

Noida: बैचलर्स को शहरों में घर ढूढ़ने में पहले से ही परेशानी होती थी लेकिन नोएडा की एक सोसाइटी ने कुआरें लोगों के लिए अजीब फरमान जारी कर दिया है। इस फरमान की खूब चर्चा हो रही है। एक सोसाइटी ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि सोसाइटी में कोई कुंवारा रात नहीं बिता सकता।

नए नियम में क्या है प्रावधान?

नोएडा सेक्टर 99 में मौजूद सुप्रीम टावर सोसाइटी का अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि किराएदारों के घर में अगर कोई कुंवारा मेहमान आता है और रात रुकना चाहता है तो पहले एसोसिएशन से अनुमति लेनी होगी।

---विज्ञापन---

दिया जा रहा ये तर्क

एसोसिएशन का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई नए नियम बनाने की बात कही गई है। इन्हीं में से एक नियम यह भी है कि अगर किसी किरायेदार के यहां कोई कुंवारा मेहमान आता है तो इसकी आज्ञा लेनी होगी। कहा गया कि यह नियम सोसाइटी की स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : फ्लाइट में विदेशी एयरहोस्टेस को देखकर बावला हुआ शख्स, करने लगा ऐसी हरकतें!

---विज्ञापन---

हालांकि इस नोटिस का विरोध होना शुरू हो गया है। इस नए नियम को कुछ लोग अजीब बताते हुए निजता का हनन करार दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पत्र में ‘कॉमन इलाके में सिगरेट ना पीना, सोसाइटी में निर्धारित स्पीड से गाड़ी चलाना जैसे कई नियमों बनाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें : चलती कार से लटककर ये क्या करने लगी लड़की? लखनऊ की सड़कों पर लीजिये ‘फिल्मों’ का मजा

हालांकि एसोसिएशन का कहना है कि अभी यह नियम बना नहीं है बल्कि इस पर लोगों के विचार मांगे गए हैं। जो भी फैसला होगा वो सर्वसम्मति से होगा। किसी पर भी कोई नियम थोपा नहीं जाएगा। एसोसिएशन अब चाहें जो भी कहे लेकिन कुवारों को फरमान जारी करने को लेकर यह सोसाइटी खूब चर्चाओं में है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 12, 2024 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें