---विज्ञापन---

बिकनी पर बैन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, कपड़े उताकर सारे पहुंचे समंदर किनारे, देखें वीडियो

Thong-Wearing Protest : बिकनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग हुई तो महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर विरोध में उतर पड़ीं। फैसला वापस हो गया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 13, 2024 18:01
Share :
Australia banning G-string bikinis

Thong-Wearing Protest : ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट में बड़ी संख्या में लोग बिकनी पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके पीछे की वजह है कि छोटी बिकनी पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोग नाराज हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। बीच पर आपने बड़ी संख्या में छोटी बिकनी पहनकर घूमते लोगों को देखा होगा।

गोल्ड कोस्ट के ही इयान ग्रेस नाम के एक व्यक्ति ने गोल्ड कोस्ट के मेयर टॉम टेट को पत्र लिखकर कहा है कि समुद्र तट पर बिकनी पहनने वाली महिलाओं द्वारा उनका ध्यान भटक गया था। इस तरह की बिकनी से महिलाओं और बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि बीच पर घूमते टहलते हुए तो ठीक है लेकिन एक महिला फुटपाथ पर चल रही थी और उसने इतनी छोटी बिकनी पहनी हुई थी कि लगभग नग्न थी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​​​है कि महिलाएं बहुत ही अपमानजनक और खुद को सस्ता बना रही हैं, खुद को सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में दिखा रही है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 9News Gold Coast (@9newsgoldcoast)


यह भी पढ़ें : दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

छोटी बिकनी पर प्रतिबंध लगाने पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन इयान ग्रेस के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। अब महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। एक महिला ने कहा, “हर किसी के पास यह चुनने की आजादी होनी चाहिए कि वे समुद्र तट पर क्या पहन रहे हैं। अपनी त्वचा में पर्याप्त आरामदायक महसूस कराने के लिए हम पहनते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABBIE CHATFIELD (@abbiechatfield)


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब हम इसके लिए लड़ रहे हैं। हम इसे इतने सालों से पहन रहे हैं और अब प्रतिबंध लगाया जा रहा है और इस तरह की टिप्पणी की जा रही है। ऐसा लगता है जैसे हम समय में पीछे जा रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मेयर ने बिकनी पर प्रतिबंधन लगाने से इंकार कर दिया है ।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 13, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें