Archana Puran Singh Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पति और बेटे अर्चना पूरन सिंह को लेकर एक गाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन गाने के बोल को लेकर अर्चना पूरन सिंह के बेटे परेशान नजर आ रहे हैं। यह गाना अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी ने वेलेंटाइन डे के मौके पर खास तौर पर अपनी पत्नी के लिए तैयार किया था लेकिन उनके बेटे आर्यमान इसको लेकर असहज दिखाई दिए। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
अर्चना पूरन सिंह ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसमें वह रोजाना अपने परिवार और रोजमर्रा से जुड़ी बातों को शेयर करती हैं। हाल ही में जो वीडियो शेयर किया गया वो वैलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड था। परमीत ने अपनी पत्नी के लिए एक गाना लिखा और बेटे आर्यमान से इसे कंपोज करने के लिए कहा। जैसे ही परमीत ने गाने के बोल सुनाए, आर्यमान सन्न रह गए और हंसने लगे। उन्होंने वो मेरी मां है, मैं कैसे गा सकता हूं।
क्या थे गाने के बोल?
परमीत ने गाया, ’36 का कमरा है आज जो, कभी होती थी तेरी नाज़ुक कमर ”। आर्यमान ने इसे सुनते ही तुरंत कहा, “पिताजी, मैं ये लाइन नहीं गा सकता यार। मैं यह गाना कैसे गा सकता हूं? ये मेरी मम्मी के बारे में है” इस पर पिता परमीत ने कहा कि ‘बिल्कुल लेकिन वो मेरी तो पत्नी है। इस पर बेटे ने कहा कि आप खुद आओ फिर। अंत में दोनों हंसी मजाक करते हुए गाना तैयार करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें : बॉर्बन व्हिस्की क्या है? जिस पर 50% कम हुई इंपोर्ट ड्यूटी; जानें इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
दरअसल अर्चना और परमीत दोनों ने एक दूसरे के सरप्राइज प्लान किया था। एक तरफ जहां परमीत गाना गाना चाहते थे तो वहीं अर्चना परमीत के लिए वड़ा पाव बनाने की तैयारी की थी। इसके बाद दोनों गार्डन में बैठकर एक दूसरे को सरप्राइज दिए और खुशी खुशी वैलेंटाइन डे मनाया।
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही एक चैनल बनाया है, जिस पर वह अपने परिवार की हलचल को शेयर करती हैं। उनके इस चैनल पर 486K सब्सक्राइबर हैं और इस चैनल पर उन्होंने 42 वीडियो शेयर किए हैं। अर्चना कपिल शर्मा के शो से बिहाइंड द सीन भी पोस्ट करती हैं, इस शो में वह गेस्ट जज हैं।