TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Anjali Arora की नई reel आई सामने, उदास दिखीं Kaccha Badam Girl; लोग बोले- Munawar के बिना…

Anjali Arora New Video: सोशल मीडिया का जमाना है और किसी को भी अपना टैलेंट पेश करने के लिए किसी स्टेज की जरूरत नहीं है। वह रील, वीडियो बनाकर वायरल हो सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वहीं, जब से इंटरनेट पर एक्सेस आसान हुआ है। बहुत से […]

Anjali Arora New Video: सोशल मीडिया का जमाना है और किसी को भी अपना टैलेंट पेश करने के लिए किसी स्टेज की जरूरत नहीं है। वह रील, वीडियो बनाकर वायरल हो सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वहीं, जब से इंटरनेट पर एक्सेस आसान हुआ है। बहुत से लोग स्टार बन गए। इनमें ही एक अंजलि अरोड़ा हैं। Kaccha Badam गाने पर अपने जलवे बिखेरकर वायरल हुईं अंजलि के आज लाखों फैन्स हैं। उनके हरेक वीडियो पर लोग पागल हो जाते हैं। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे उदास नजर आ रही हैं। दरअसल, अंजलि अरोड़ा ने शुक्रवार को जो वीडियो जारी किया। उसमें वे 'Jee Bhar Ke tum' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने को Shreya Ghoshal ने गाया है और इसे 10 दिन पहले रिलीज किया गया था। गाने के हिसाब से अंजलि ने अच्छा लुक बनाया हुआ है। वे अपने साथी डांसर के साथ नजर आ रही हैं।

Munawar के बिना...

वहीं, उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उनके फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। इसके अलावा कमेंट करते हुए लोगों ने अंजलि के फिगर की तारीफ की, लेकिन कई लोगों ने कमेंट करते हुए Munawar का भी नाम लिया। मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा Lock Up शो में एक साथ नजर आए थे और दोनों की नजदीकियों को लेकर भी अफवाह उड़ी थी। अब अंजलि की वीडियो में उन्हें उदास देखकर एक यूजर ने कहा, 'Munawar के बिना अंजलि अधूरी सी लगती है।' इंस्टाग्राम पर अंजलि के 12.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। '

MMS से आई चर्चा में

अंजलि अरोड़ा पिछले कुछ समय पहले एक कथित MMS वायरल क्लिप के कारण चर्चा में आ गई थी। निजी वीडियो वायरल हो गया और कई लोगों ने मान लिया कि इसमें लड़की अंजलि है, हालांकि ऐसा नहीं था। बाद में इंटिमेट वीडियो लीक होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि अरोड़ा ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें उन्हें और उनके परिवार को प्रभावित करती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.