---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video को स्क्रिप्टेड बताने पर आनंद महिंद्रा का करारा जवाब, बोले- ‘मैसेज पर ध्यान देना जरूरी’

एक यूजर ने वीडियो को "स्क्रिप्टेड" बताते हुए टिप्पणी की, जिस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया कि वे मकसद पर नहीं, बल्कि संदेश पर ध्यान देते हैं। उनकी इस प्रतिक्रिया ने लोगों के दिलों में जगह बना ली और सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 21, 2025 18:15
porsche
porsche

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर ने महंगी कार के पास खड़े एक शख्स के खास पल को कैमरे में कैद किया था।

वीडियो का भावुक संदेश

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का महंगी कार के पास खड़ा होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन जैसे ही वह इसके मालिक को देखता है तो वहां से भागने लगता है। लड़के के भागने पर कार का मालिक उसके पास जाता है और तब एक ऐसा चौंकाने वाला रिएक्शन सामने आता है, जिसे देख लोग गदगद हो जाते हैं। दरअसल, कार का मालिक युवक को न केवल अपनी महंगी कार की आगे की सीट पर बैठाता है, बल्कि सेल्फी लेने में उसकी मदद भी करता है।

---विज्ञापन---

आनंद महिंद्रा ने साझा की अपनी भावनाएं

इस विडियो को लेकर आनंद महिंद्रा ने अपनी भावनाओं को भी व्यक्त किया है। उन्होंने इस वीडियो को साझा किया और  तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि, “यह वीडियो शायद एक साल पुराना है, लेकिन मुझे यह हाल ही में देखने को मिला और मैं इसे देखकर काफी भावुक हो गया। कार के मालिक का दयालुता और सहानुभूति भरा व्यवहार प्रेरणादायक है। एक कार निर्माता होने के नाते यह हमें याद दिलाता है कि गाड़ियां केवल परिवहन के साधन नहीं हैं, बल्कि उन्हें खुशी और आनंद देने के लिए भी डिजाइन किया जा सकता है।”

महिंद्रा का करारा जवाब

हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड कहना शुरू कर दिया क्योंकि इसके कंटेंट का कुछ हिस्सा बनावटी भी लग रहा था। अब इस वीडियो को स्क्रिप्टेड कहकर आनंद महिंद्रा को ट्रोल करने वाले लोगों को बिजनेसमैन ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, “हो सकता है। लेकिन मैं मकसद पर नहीं, संदेश पर ध्यान दे रहा हूं। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि सोशल मीडिया पर बहुत सारा ऐसा कंटेंट है, जिसमें न तो मकसद अच्छा है और न ही संदेश।”  उनके इस करारे जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया ‘X’ पर उनकी इस प्रतिक्रिया को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही उनके पॉजिटिव दृष्टिकोण की तारीफ भी कर रहे हैं। ‘X’ पर उनके 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिनके साथ वे ऐसी ही इंस्पिरेशनल और थॉट प्रोवोकिंग कहानियां साझा करते रहते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 21, 2025 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें