Businessman Anand Mahindra Viral Post: उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह 700 रुपये महिंद्रा थार खरीदने की बात कह रहा था। इस पर महिंद्रा ने मजेदार जवाब दिया था लेकिन अब एक शख्स ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की है, जिस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आनंद महिंद्रा के एक पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि मुझे एक लाख रुपए चाहिए जिससे मैं महिंद्रा का शेयर खरीद सकूं। इस पर आनंद महिंद्रा ने मजेदार जवाब दिया है, उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि क्या आइडिया है सरजी, आपकी हिम्मत के लिए तालियां! पूछने में क्या जाता है?
What an idea Sirji.
Aapki himmat ke liye Taaliyaan! Poochne mein kya jaata hai? 😀 https://t.co/respZDQXKl— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2023
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया यूजर्स की टिप्पणियां
एक ने लिखा कि सर, वो सिर्फ आपको अलग से आपको, आपका ही पैसा आप ही देने की बात कर रहे हैं। एक ने लिखा कि उसने सोचा कि क्या पता सामने वाला किस मूड में है, अगर मान गया तो मजा आ जाएगा। एक ने लिखा कि वो ईमानदारी से मांग रहा है, मांगने को तो वो करोड़ों में मांग सकता है लेकिन फिर उसने सिर्फ एक लाख रुपए की डिमांड की है।
एक ने लिखा कि मुझे आपसे कोई पैसा नहीं चाहिए बस एक लाख का शेयर दे दीजिये। एक ने लिखा कि सर आपके ट्वीट से ही हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक अन्य ने लिखा कि वह कपिल शर्मा शो की “सपना” बन गया है, जो शो में हर किसी से कहती रहती है कि “मुझे 1 करोड़ चाहिए”। एक अन्य ने लिखा कि आप ऐसे जवाब कहां से खोजकर लाते हैं ? किसी को बुरा भी नहीं लगता और लोग एन्जॉय भी करते हैं।
My friend @soonitara sent me this saying “I love Cheeku!” So I watched some of his posts on Insta (@cheekuthenoidakid) and now I love him too. My only problem is that if we validated his claim & sold the Thar for 700 bucks, we’d be bankrupt pretty soon…😀 pic.twitter.com/j49jbP9PW4
— anand mahindra (@anandmahindra) December 24, 2023
हाल ही में एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था, जो अपने पिता से 700 रुपए में महिंद्रा थार खरीदने की जिद कर रहा था। इस वीडियो को शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा था कि मैं भी इस बच्चे से प्यार करने लगा हूं लेकिन अगर ऐसे थार देने लगा तो हम कंगाल हो जाएंगे। यहां पढ़िए पूरी खबर – ‘हम तो दिवालिया हो जाएंगे’, बच्चे ने की 700 में थार खरीदने की बात, आनंद महिंद्रा ने दिया ये मजेदार जवाब