---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बेरहम मां को 6 साल की सजा, डेढ़ क्विंटल वजनी थी, 10 साल के बेटे पर बैठ गई

America news: अमेरिका के इंडियाना राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला को उसके 10 साल के बेटे की हत्या करने के इल्जाम में सजा सुनाई गई है। इस महिला ने अपने बेटे के ऊपर लेटकर उसकी जान ले ली।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Jan 21, 2025 08:36
America news

America news: अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक महिला ने अपने 10 साल के बच्चे के ऊपर लेटकर उसकी कर दी। इस मामले में महिला को छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 48 साल की जेनिफर ली विल्सन का वजन 154 किलोग्राम से ज्यादा है। वह अपने बेटे डकोटा लेवी स्टीवंस पर बैठ गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बच्चा शैतानी कर रहा था, जिसको शांत करने के लिए जेनिफर पूरे 5 मिनट तक उसके पेट पर लेटी रही।

154 किलोग्राम की हैं जेनिफर

घर में बच्चे खेलते हैं, शैतानी करते हैं, वैसा ही इस महिला का 10 साल का बेटा (स्टीवंस) कर रहा था। जिससे परेशान होकर जेनिफर के ऊपर लेट गई। उसने अक्टूबर में लापरवाही से हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया था। साथ ही यह भी माना कि वह पांच मिनट तक छोटे बच्चे पर लेटी रही। इसके बाद जेनिफर ली विल्सन को राज्य सुधार गृह में 6 साल की सजा काटने का आदेश दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पत्नी को खुश करने के लिए डॉक्टर ने खुद ही कर ली नसबंदी, वीडियो देख चौंक गए लोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने पुलिस को बताया कि स्टीवंस ने जमीन पर लेट गया, जिसके बाद वह उसके पेट के हिस्से पर लेट गई थी। उन्होंने आगे बताया कि वह लगभग 5 मिनट तक उसके ऊपर लेटी रही। जिसके बाद बच्चे ने हिलना बंद कर दिया, उसे लगा कि वह झूठ बोल रहा है। जेनिफर ने कहा कि उसकी इरादा सिर्फ बेटे को पकड़ना था। पुलिस जब विल्सन के घर पहुंची थी, तब बच्चे की सांस नहीं चल रही थी। इसके साथ ही उन्होंने स्टीवंस की गर्दन के निचले हिस्से और छाती पर चोट के निशान भी देखे।

---विज्ञापन---

दो दिन अस्पताल में रहा

इसके बाद तुरंत स्टीवंस को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दो दिन बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांस न ले पाने के कारण उसकी मौत हो गई। शव परीक्षण से पता चला कि स्टीवंस की लंबाई 4 फुट 10 इंच थी। वहीं, उसका वजन केवल 40 किलोग्राम था, जबकि विल्सन की लंबाई 4 फुट 11 इंच थी और उसका वजन 154 किलोग्राम था।

ये भी पढ़ें: पालतू बिल्ली ने मालिक के बॉस को भेज दिया इस्तीफा और चली गई नौकरी; जानें कैसे हुआ ये कांड

First published on: Jan 21, 2025 08:36 AM

संबंधित खबरें