Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

103 साल की महिला चला रही थी कार, पकड़कर पुलिसवालों ने कर दिया चालान; जानें क्यों?

Viral News : 103 साल की एक बुजुर्ग महिला कार लेकर अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकल पड़ी। पुलिस ने इसकी गाड़ी का चालान कर दिया लेकिन लोग इस बुजुर्ग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पढ़िए क्या है वजह

Viral News: 103 साल की एक महिला कार चलाते हुए रास्ता भटक गई और उनकी गाड़ी भी खतरनाक तरीके से सड़क पर दौड़ने लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो ऐसी जानकारी मिली कि महिला पर जुर्माना लगाना पड़ा। मामला इटली का है, जहां रात में पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को भटकते हुए और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए पाया और उसका चालान कर दिया।

महिला की उम्र देख हैरान रह गये पुलिसकर्मी!

103 साल की बुजुर्ग महिला अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकली थी लेकिन वाह रास्ता भटक गई। इसके बाद जब उसकी मदद के लिए पुलिस पहुंची तो उन्हें हैरान करने वाली जानकारी पता चली। पुलिसकर्मियों ने महिला के डाक्यूमेंट्स चेक किए तो पता चला कि उसकी उम्र 103 साल है।

पुलिस ने क्यों किया चालान?

महिला का जन्म 1920 में हुआ था और उसका नाम ग्यूसेपिना मोलिनारी बताया गया। महिला का ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था और गाड़ी का बीमा भी खत्म हो गया था। दरअसल किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि गाड़ी खतरनाक तरीके से चलाई जा रही है, इसके बाद पुलिस महिला के पास पहुंची थी। यह भी पढ़ें: Video: गले मिले प्रोफेसर तो भड़क गए मंत्री, बोले- समधी मिलन चल रहा है क्या? पुलिस ने पहले इस महिला का चालान किया और फिर उसे घर तक लेकर गई। जांच में पता चला कि मोलिनारी का ड्राइविंग लाइसेंस दो साल पहले खत्म हो गया था। बता दें कि इटली में नियम है कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को गाड़ी चलाने के लिए हर 2 साल में मेडिकल परीक्षण करवाना होता है और ऐसा ना करने पर लाइसेंस रद्द हो जाता है। यह भी पढ़ें: UPI Payment के लिए ढूंढा सस्ता विकल्प, एंड्राइड की जगह फीचर फोन से कर दिया पेमेंट मिली जानकारी के मुताबिक, जब महिला गाड़ी से अपने दोस्तों के पास जाने में असफल रही तो वह साइकिल से जाने की योजना बनाने लगी। वहीं अब महिला की जमकर तारीफ हो रही है और स्थानीय मेयर का कहना है कि इस महिला के साहस के लिए हम इसे सम्मानित करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---