Interesting Activities To Do In Goa: भारत में लगभग हर जगह गर्मी काफी बढ़ गई है और बच्चों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं। अगर आप भी इस टाइम गर्मी से छुटकारा पाकर कहीं चिल करना चाहते हैं तो गोवा काफी अच्छा ऑप्शन है। भागकर समुन्द्र किनारे आराम करके छुट्टियां एन्जॉय करने का यह बेस्ट मौका है क्योंकि मई को गोवा में ऑफ-सीजन की शुरुआत माना जाता है। इस वजह से इन दिनों यहां इतनी भीड़ नहीं होती। कुछ रोमांचक एक्टिविलिटी ऐसी हैं जो आपको गोवा जाने पर जरूर करनी चाहिए।
1. वाटर स्पोर्ट्स
अगर आप स्पोर्ट्स लवर हैं तो इसमें कई तरह की एक्टिविटी की जाती हैं।
- वाटर स्की: इसमें एक रस्सी को स्की से बांधा जाता है बल्कि उसके दूसरे छोर को स्पीडबोट से। जब स्पीडबोट आगे दौड़ती है तो इससे बंधा व्यक्ति रस्सी पकड़कर बैलेंस बनाने की कोशिश करता है।
- स्कूबा डाइविंग: इसमें नीले गहरे पानी में समुद्र के अंदर रह रही मछलियों और बाकी जीव-जंतुओं को पास से देखने का एक्सपीरियंस मिलता है। यहां ट्रेनर्स भी होते हैं जो साथ-साथ चलते हैं।
- विंड सर्फिंग: गोवा जाकर एडवेंचर करना है तो विंड सर्फिंग जरूर ट्राई करनी चाहिए। इसमें पानी में उत्तरी सर्फबोर्ड पर बैलेंस बनाना पड़ता है। यह सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना आसान है नहीं।
2. बीच के नजारे लेना
अरब सागर के साथ फैली तटरेखा के साथ गोवा में समुद्र तट पर घूमना एक जरूरी एक्टिविटी है। चाहे वह बागा बीच की सुनहरी रेत पर आराम करना हो या कलंगुट बीच पर पानी के खेल खेलना।
One of the most beautiful waterfalls in the World ~ Dudhsagar Falls, Goa, India🇮🇳
pic.twitter.com/j34U7NlzsK— Jeetu (@jitu_official07) April 15, 2024
3. ओल्ड गोवा एक्सप्लोर करें
गोवा में सिर्फ समुद्र ही नहीं बल्कि ओल्ड गोवा भी देखने लायक है। यहां के ऐतिहासिक स्थलों की खोज करके आप इसके इतिहास और विरासत के बारे में जान सकते हैं।
4. नाइटलाइफ का लुत्फ उठाएं
ऑफ-सीजन होने के बावजूद, गोवा की नाइटलाइफ मई में भी जारी रहती है। आप समुद्र के किनारे झोपड़ियां, बार और क्लबों में रात भर डांस कर सकते हैं। इसके साथ-साथ तारों से भरे आसमान के नीचे कभी न भूलने वाली यादें बना सकते हैं।
5. दूधसागर वॉटरफॉल
पश्चिमी घाट के हरे-भरे जंगलों में बहने वाले दूधसागर झरने का नजारा देखने लायक होते हैं। हरी-भरी पगडंडियों पर ट्रैक करें और गिरते पानी का आनंद लें।
यह भी पढ़ें: यहां खुला Vintage Theme Cafe, 90 के दशक के खाने से लेकर तरह-तरह की चीजों तक का लें मजा