कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक नेता जी की बीच रास्ते में जमकर धुनाई हो गई। धुनाई का कारण ‘पति, पत्नी और वो’ था। अपनी प्रेमिका के साथ कार में मौजूद नेता जी को उनकी पत्नी और प्रेमिका के पति ने धर दबोचा। इसके बाद पत्नी और उसके मायके वालों ने चप्पल और जूतों से रास्ते में ही धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों पक्षों को थाने ले आई। नेता जी की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पत्नी का आरोप, कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे
घटना कानपुर के जूही थाना क्षेत्र की है। शनिवार देर रात आनंदपुरी पार्क के पास भाजपा के एक नेता मोहित सोनकर एक महिला के साथ कार में थे। तभी वहां मोहित की पत्नी अपने मायके वालों के साथ और नेता के साथ मौजूद महिला का पति अपने पक्ष के साथ पहुंच गया। मोहित की पत्नी के मुताबिक दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। यहा नेता की पत्नी और नेता की प्रेमिका के पति ने हंगामा कर दिया। सभी ने मिलकर मोहित को पकड़ लिया।
कानपुर में BJP नेता मोहित सोनकर प्रेमिका के साथ कर रहे थे 'रोमांस', पकड़े जाने पर पत्नी समेत परिजनों ने कर दी धुनाई pic.twitter.com/m7h7Df42k9
— News24 (@news24tvchannel) August 21, 2022
---विज्ञापन---
चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी महिला
मोहित की पत्नी और उसके मायके वालों ने चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी। वहीं प्रेमिका के पति ने भी दोनों को खूब पीटा। वहां मौजूद किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर थाना जूही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने भी सभी पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस सभी को थाने लेकर आ गई। जानकारी के मुताबिक मोहित अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मना रहा था।
कई वर्षों से चल रहा है प्रेम प्रसंग
मोहित की पत्नी का आरोप है कि दोनों की बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला का कहना है कि प्रेमिका के कहने पर कई बार मोहित ने उसके साथ मारपीट की। घर से निकलवा दिया। अब महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।