---विज्ञापन---

प्रदेश

Viral Video: रामलीला के मंच पर आरती उतार रहे थे भक्त, तभी ‘शिवजी’ को आया हार्टअटैक

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यहां रामलीला में ऐसा हुआ कि हंसी-खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। ‘शिवजी’ के स्वरूप में मंच पर खड़े एक व्यक्ति को चक्कर आया। वह गिरा और उसकी तभी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 13, 2022 12:43

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यहां रामलीला में ऐसा हुआ कि हंसी-खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। ‘शिवजी’ के स्वरूप में मंच पर खड़े एक व्यक्ति को चक्कर आया। वह गिरा और उसकी तभी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रामलीला के दौरान ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जौनपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

55 साल के राम प्रसाद बने थे शिवजी

घटना जौनपुर के मछली बाजार की बताई जा रही है। यहां की आदर्श रामलीला समिति बेलासिन की ओर से रामलीला का मंचन कराया जा रहा है। मंचन के दौरान शिवजी के स्वरूप में 55 वर्षीय राम प्रसाद उर्फ छब्बन पांडेय अभियन कर रहे थे। मंच पर एक व्यक्ति स्वरूप की आरती उतार रहा था। तभी राम प्रसाद को चक्कर आया और वह मंच पर ही गिर पड़े। घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। लोग कुछ समय पाते इससे पहले राम प्रसाद के शरीर में हलचल बंद हो गई।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mumbai: चोरी हो गए 40 लाख के कैश और गोल्ड, कारोबारी को ‘जिन्न’ पर था शक; पुलिस की जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

अभी पढ़ें Punjab में दिवाली की रात 8 से 10 बजे तक ही चलाए जा सकेंगे पटाखे: मीत हेयर

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

मंच पर बैठे अन्य लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि यह कोई पहले घटना नहीं है। इससे पहले भी रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों की मौत हो हुई हैं। 3 सितंबर को मैनपुरी में रामलीला के दौरान भी एक हादसा हुआ था। कार्यक्रम में हनुमान जी का किरदार निभा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पहले तो लोगों को लगा कि वह अभिनय कर रहा है, लेकिन काफी देर तक नहीं उठा तो हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

लंका दहन से पहले हुई थी हनुमान की मौत

वहीं दो अक्टूबर को भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ऐसा ही हादसा हुआ था। यहां रामलीला में मंचन के दौरान एक व्यक्ति लकड़ी के तख्त पर खड़े होकर हनुमान वेश में नाच रहा था। लंका दहन के दृश्य के लिए हनुमान की पूंछ में आग लगाई गई थी, लेकिन तभी अचानक उन्हें हार्टअटैक आ गया। मंचन के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मंचन के दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी वहीं मौजूद थे। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 12, 2022 05:48 PM

संबंधित खबरें