नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस चौकी में बंद करके एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को बुरी तरह से पीटने का एक मामले सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी से विवाद होने के बाद पहले आरोपी पक्ष की महिलाओं ने घर में घुसकर पीटा। इसके बाद चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लिया। फिर पुलिस ने चौकी में बंद करके बुरी तरह से पीटा। पुलिस की पिटाई से किशोरी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार बिहार का रहने वाला है। नोएडा में किराए पर रहता है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पड़ोसी से कूड़े को लेकर हुआ था विवाद
घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है। मूलरूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले संजय उपाध्याय नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में किराए पर रहते हैं। वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं। परिवार में उनकी पत्नी रानी उपाध्याय, बेटी प्रियांशु उपाध्याय और एक नाबालिग बेटी सुप्रिया उपाध्याय रहती हैं। संजय के बेटे प्रियांशु ने बताया कि उनका पड़ोसी से कूडे़ को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि पड़ोसी ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी कि उन्होंने घर में चोरी की थी।
पीड़ित पर ही लगाया चोरी का आरोप, घर में घुसकर तलाशी
पीड़ित का आरोप है कि चौकी पुलिस ने घर में घुसकर तलाशी ली। कुछ नहीं मिलने पर वह सभी लोगों को चौकी ले गए। इसके बाद अलगे दिन उन लोगों को छोड़ा। प्रियांशु का आरोप है कि एक दिन बाद पुलिस ने उसके पिता संजय उपाध्याय को किसी कागज पर साइन करने के बहाने चौकी पर बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। इसके बाद संजय की पत्नी और बेटी जब उन्हें खाना देने के लिए चौकी पर गईं तो उन्हें खाना नहीं देने दिया। पुलिस ने दोनों के साथ हद दर्जे की अभद्रता की।
Noida sector 24 up police had Brutally harashed and beat my sister and mom we are not safe help us. @Uppolice @myogiadityanath @dmgbnagar @priyankagandhi @PankajSinghBJP @UPMahilaKalyan @BJPMahilaMorcha @MahilaCongress @ravikishann @rashtrapatibhvn @HarishChandraSr @DDNewsHindi pic.twitter.com/Sr8Uip39xY
---विज्ञापन---— Priyanshu (@Life22_21) September 4, 2022
कंप्यूटर रूप में बंद करके महिला को पीटने की बात कही
पीड़ित का आरोप है कि जब पुलिस उनके साथ अभद्रता कर रही थी तो बेटी ने अपने मोबाइल से पुलिस वालों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस वाले भड़क गए। आरोप है कि संजय की पत्नी को चौकी के कंप्यूटर रूम में बंद करके बुरी तरह से पीटा। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं नाबालिग बेटी को भी बुरी तरह से पीटा। पिटाई से उसका सिर फट गया। किशोरी खून से लथपथ हो गई। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने पीड़ित प्रियांशु को घर से कपड़े लाने के लिए फोन किया। जब प्रियांशु थाने पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। पड़ोसी और फिर पुलिस का यह भयानक चेहरा देखकर परिवार दहशत में है।
दोनों पक्षों पर दर्ज की गई है एफआईआरः थाना प्रभारी
वहीं एसएचओ सेक्टर-24 अमित कुमार ने बताया है कि 30 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-22 के चौड़ा गांव में कूड़े को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है। एक पक्ष ने पुलिस पर मारपीट की बात कही है। वह गलत है। पुलिस की तरफ से कोई मारपीट नहीं की गई। वहीं पीड़ित ने पुलिस भी मारपीट समेत एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है।