---विज्ञापन---

Jhansi: ‘सॉरी’ लिखकर 8वीं मंजिल से कूद गया कमिश्नर का इकलौते बेटा, पुलिस खोज रही है कारण

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक बहूमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर सेलटैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि उसकी उम्र महज 18 साल थी। जान देने से पहले वह किसी से फोन पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 9, 2022 16:49
Share :

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक बहूमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर सेलटैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि उसकी उम्र महज 18 साल थी। जान देने से पहले वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। फर्श पर उसने सॉरी भी लिखा था।

झांसी में सेलटैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर हैं राजीव शाक्य

घटना झांसी जिले की है। यहां की सीपरी थाना पुलिस ने बताया कि मूलतः यूपी के इटावा जिले के रहने वाले राजीव शाक्य सेलटैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। यहां उनका परिवार रायल सिटी के फ्लैट नंबर 409 में रहता है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और 18 साल का इकलौता बेटा कौस्तुभ थे। परिवार वालों ने बताया कि गुरुवार को राजीव अपनी पत्नी के साथ किसी काम से नोएडा गए थे। घर पर दोनों बेटियां और कौस्तुभ ही थे।

नहीं खाया खाना, फोन पर कर रहा थी किसी से बात

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात दोनों बहनों ने खाना खा लिया था, लेकिन कौस्तुभ ने खाना खाने से इनकार कर दिया। छोटी बहनों ने बताया कि वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। पहले वह अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर खड़ा होकर बात कर रहा था। इसके बाद वह आठवीं मंजिल पर चला गया। वहां भी खड़ा होकर काफी देर तक बात करता रहा। परिजनों ने बताया है कि वहां उसने फर्श पर जमी रेत पर अंगुली से सॉरी लिखा। इसके बाद फोन को रेलिंग पर रखकर नीचे कूद गया।

गिरने की आई तेज आवाज तो दौड़े गार्ड

जमीन पर गिरने के बाद आई तेज आवाज पर सोसायटी के गार्ड दौड़ कर मौके पर पहुंचे। देखा कि कौस्तुभ लहूलुहान पड़ा था। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर कौस्तुभ को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य और उनकी पत्नी भी वापस झांसी पहुंचे। कौस्तुभ की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

झांसी के थाना सीपरी बाजार प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अभी तक कौस्तुभ द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस परिजनों से बात करने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि फोन की भी जांच कराई जा रही है। परिजनों ने बताया था कि आत्महत्या से पहले वह फोन पर किसी से बात कर रहा था।

First published on: Sep 09, 2022 04:49 PM
संबंधित खबरें