---विज्ञापन---

Ghaziabad News: दो किसान दोस्तों में खूनी संघर्ष, कुदाल से कर दी एक-दूसरे की हत्या, सामने आई ये बड़ी वजह

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में दो किसानों ने एक-दूसरे की हत्या (Murder) कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों किसानों में 5 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद एक-दूसरे पर कुदाल से हमला कर दिया। मौके […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 4, 2022 12:18
Share :

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में दो किसानों ने एक-दूसरे की हत्या (Murder) कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों किसानों में 5 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद एक-दूसरे पर कुदाल से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। दोनों पूर्व में गहरे दोस्त थे।

खेत में खून से लथपथ मिले थे दोनों

घटना गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई गांव की है। एसपी सिटी-1 निपुण अग्रवाल ने बताया कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दिन में करीब 11.30 बजे घटना की सूचना दी। मृतकों की पहचान गांव दुहाई निवासी विकास सिंह (35) और गांव सदरपुर निवासी बृजपाल सिंह (40) के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बृजपाल ने दम तोड़ दिया था। जबकि विकास की सांसें चल रही थीं। उसे तत्काल संजय नगर स्थित जिला संयुक्त सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों खून से लखपथ एक खेत में मिले थे।

बृजपाल ने विकास से लिए थे 5 लाख रुपये

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है, बृजपाल ने कुछ महीने पहले विकास से 5 लाख रुपये उधार लिए थे। बृजपाल और विकास काफी समय से अच्छे दोस्त थे। पिछले कुछ हफ्तों से विकास अपने पैसे मांग रहा था। सोमवार की सुबह विकास ने बृजपाल को दुहाई गांव में बुलाया।

---विज्ञापन---

जहां पैसों को लेकर दोनों में विवाद हुआ। पता चला है कि बृजपाल ने रविवार को अपने घर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसको लेकर विकास नाराज था। उसका कहना था कि बृजपाल उसके पैसों को नहीं दे रहा है और घर में कार्यक्रम कर रहा है।

एक-दूसरे को मारे कुदाल, हो गई मौत

इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद भी इतना हुआ कि विकास ने बृजपाल को मारने के लिए कुदाल उठा लिया और उस पर हमला कर दिया। बाद में इसी कुदार से बृजपाल ने विकास पर प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर दोनों वहीं गिर पड़े। एसपी ने बताया कि मौके से कुदाल भी बरामद कर लिया है।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस को अभी तक इस मामले में किसी भी ओर से तहरीर नहीं मिली है। इस कारण मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 04, 2022 12:18 PM
संबंधित खबरें