TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: हाथरस में महिला ने महज 12 सेकेंड में युवक के सिर पर मारीं 11 चप्पलें, फिरोजाबाद से PET देने आया था

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में बागला इंटर कॉलेज से PET देकर निकले युवक पर अचानक एक महिला कहर बनकर टूट पड़ी। महिला ने महज 12 सेकेंड में युवक को जमीन पर गिराकर 11 चप्पलें बरसा दीं। युवक जमीन पर पड़ा-पड़ा चिल्लाता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया […]

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में बागला इंटर कॉलेज से PET देकर निकले युवक पर अचानक एक महिला कहर बनकर टूट पड़ी। महिला ने महज 12 सेकेंड में युवक को जमीन पर गिराकर 11 चप्पलें बरसा दीं। युवक जमीन पर पड़ा-पड़ा चिल्लाता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक फिरोजाबाद से हाथरस में परीक्षा देने के लिए आया था।

हाथरस के बागला कॉलेज में था परीक्षा केंद्र

जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के एक गांव का रहना वाला युवक हाथरस में PET देने के लिए आया था। उसका पहला सेंटर हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में था। वह परीक्षा देने के बाद दूसरे सेंटर के लिए जा रहा था। तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने फोन करके एक महिला को वहां बुला लिया। अभी पढ़ेंViral Video: फीस नहीं आई तो बच्चों को दिनभर स्कूल में खड़ा रखा, रोते रहे मासूम, भाजपा सांसद बोले- मानवता न भूलें निजी स्कूल अभी पढ़ें- अपने पिता से 50 लाख रुपए लाओ, नहीं लाने पर बनाया 'वाइफ स्वैपिंग' पार्टी में जाने का दबाव

महिला ने आते ही चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया

महिला आते ही युवक पर टूट पड़ी। उसने अपनी चप्पल उतारी और ताड़बतोड़ मारना शुरू कर दिया। युवक जमीन पर गिर गया। वह बचने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन महिला एक पल भी नहीं रुकी। चप्पलें बरसाती रही। एक युवक महिला को रोकने के लिए खींच रहा था, लेकिन वह नहीं रुकी। पास में खड़े किसी व्यक्ति ने अपने फोन से इस पूरे घटनाक्रम को कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत

वहीं किसी ने शोर मचा दिया कि पुलिस आ रही है। इसे सुनकर महिला और उसके साथ खड़े युवक भाग खड़े हुए। जानकारी होने पर फिरोजाबाद से युवक के परिवार वाले भी हाथरस आ गए। सभी लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। जानकारी के मुताबिक शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---