---विज्ञापन---

Viral Video: ताजमहल देखने आए दिल्ली के टूरिस्ट की आगरा में पिटाई; CCTV फुटेज देख उड़ जाएंगे होश

Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पर्यटक की पिटाई का वीडियो सोशल पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। आगरा में ताजमहल घूमने के लिए आए इस शख्स की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उसकी कार एक युवक से छू गई थी। इसके बाद दबंगों ने शख्स को बुरी तरह से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 18, 2023 15:03
Share :
Viral Video, Delhi Tourist, Agra Viral Video, Viral News, CCTV Footage, UP News

Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पर्यटक की पिटाई का वीडियो सोशल पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। आगरा में ताजमहल घूमने के लिए आए इस शख्स की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उसकी कार एक युवक से छू गई थी। इसके बाद दबंगों ने शख्स को बुरी तरह से पीटा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परिक्रमा में कार हो गई थी टच

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है। आगरा में सावन के सभी सोमवार को नगर परिक्रमा की जाती है। कल भी परिक्रमा लगाई जा रही थी। बताया गया है कि दिल्ली का रहने वाला एक शख्स अपनी कार से आगरा घूमने के लिए गया था। इसी दौरान परिक्रमा लगा रहे युवक से उसकी कार छू गई।

---विज्ञापन---

कार से उतार कर मारा

इसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। युवकों ने पर्यटक को कार से उतार लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। आरोपियों से बचने के लिए शख्स भागकर एक दुकान में घुस गया, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे-पीछे दुकान में घुस गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यहां भी आरोपियों ने शख्स को जमकर पीटा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक पर्यटक पर लाठियां बरसा रहे हैं। हालांकि बाद में कुछ और लोगों ने आकर पर्यटक की जान बचाई। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 18, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें