---विज्ञापन---

Global Investers Summit: उत्तराखंड ने इंडस्ट्री के लिए 20 हजार करोड़ के MOU साइन किए

Global Investors Summit 2023: गुजरात के 50 से अधिक उद्यमियों के साथ उत्तराखंड ने 20 हज़ार करोड़ के MOU साइन किए गए, जानिए किन-किन कंपनियों से समझौते हुए।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 2, 2023 08:25
Share :
Industrial MOU Signing
Industrial MOU Signing

Uttrakhand Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड में 8-9 दिसंबर 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसके प्रचार के लिए गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो हुआ, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में 50 से अधिक उद्यमियों के साथ 20 हज़ार करोड़ के MOU साइन किए गए।

MOU शीतल ग्रुप और कंपनी, रैंकर्स हॉस्पिटल, जिवाया वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड, एस्ट्रल पाइप्स, वारमोरा टाइल्स, गुजरात अंबुजा एमकेसी इंसा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, अमूल, कमोडिटी ट्रेडिंग, AD मेहता लॉजिस्टिक्स, फ्रेंड्स एंड फ्रेंड्स ग्रुप ऑफ कंपनीज, पारेख वेंचर्स LLP, वी मिल्क एंटरप्राइजेज, आर्य ओशियन लॉजिस्टिक्स पार्क, हिंदुस्तान ऑयल इंडस्ट्रीज, सुपैक इंडस्ट्रीज, श्रीजी ग्रुप, NB ग्रुप, शांताकारम निगम, अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पंचकर्म होटल और रिसॉर्ट्स (ट्राइडेंट), साबरमती यूनिवर्सिटी, लीला होटल और रिजॉर्ट, हॉप्स हेल्थकेयर, प्राइम फ्रेश, दत्त मोटर्स, नेक्सस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साइन किए गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सड़क हादसों पर डराने वाली है केंद्र सरकार की रिपोर्ट! 5 साल से यूपी में हो रहीं सबसे ज्यादा मौतें

अहमदाबाद में समिट का छठा रोड शो हुआ

बुधवार को अहमदाबाद में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक करते हुए सभी निवेशकों को समिट के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अहमदाबाद में छठा रोड शो हुआ है। गुजरात भगवान श्रीकृष्ण की धरा है। महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महापुरुषों की भूमि है। इसने भारत को नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री दिए हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनाई है। दुनिया में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है। इस पावन धरती पर रहने वालों के साथ काम करना उत्तराखंड का सौभाग्य है।

---विज्ञापन---

रोड शो में 30 औद्योगिक नीतियोंका जिक्र किया

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उद्योगों से जुड़े लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 30 नई नीतियां बनाई गई हैं। पहले से चल रही कई नीतियों को और सरल बनाया गया है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी जो सुझाव मिले हैं, उन पर अमल किया जा रहा है। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। इसको और प्रभावी बनाया जा रहा है। उत्तराखंड को राज्य बने 23 साल हो गए हैं। इस राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में सरकार की ओर से 6 हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘सौ करोड़ लोग खिलाफ… इसलिए फोन की जासूसी करा रहे’, अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंड को कर्मभूमि बनाने का डेस्टिनेशन बताया

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने वालों को और प्रोत्साहन दिया जाएगा। उत्तराखंड का प्राकृतिक सौन्दर्य और बेहतरीन मानवीय संसाधन निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। राज्य में ईकोलॉजी और ईकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड कर्मभूमि बनाने के लिए अच्छा डेस्टिनेशन है। राज्य में हवाई, रेल, रोड और रोपवे कनेक्टिविटी के साथ तेजी से विस्तार किया जा रहा है। चारधाम यात्रा करने के लिए साल 2023 में 52 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। माला मिशन के तहत कुमांऊ मंडल में मानसखंड मन्दिर तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।

समझौते करने के दौरान मुख्य सचिव, सचिव मौजूद रहे

रोड शो में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिये उत्तराखंड में माहौल अच्छा है। राज्य में निवेश बढ़े, इसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नीतियों के सरलीकरण एवं नई नीतियों के क्रियान्वयन का प्रयास किया जा रहा है। उद्योगों की स्थापना के लिए ट्रांसपोर्टेशन, विद्युत आपूर्ति और बेहतर मानव संसाधन की आवश्यकता होती है, जो उत्तराखंड के पास हैं। उत्तराखंड सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य है। कनेक्टिविटी का राज्य में तेजी से विस्तार हुआ है। इस मौके पर राज्य के प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 02, 2023 08:14 AM
संबंधित खबरें