---विज्ञापन---

Uttarakhand News: देवभूमि में आंधी-बारिश का कहर; 200 साल पुराना पेड़ गिरा, अब तक 4 लोग और कई पशुओं की मौत

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मंगलवार को अचानक बदला मौसम लोगों की जान पर बन आया। तेज बारिश और आंधी के कारण हरिद्वार में करीब 200 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। इसके नीचे कई लोग दब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी को बाहर निकाला गया। इनमें से दो लोगों की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 24, 2023 13:33
Share :
Uttarakhand News, Uttarakhand Weather, Storm-Heavy Rain in Uttarakhand, Devbhoomi News, Lightning Strikes in Uttarkashi
हरिद्वार के ज्वालापुर में बारिश-आंधी से गिरे पेड़ के नीचे फंसे लोगों को निकालते राहतकर्मी।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मंगलवार को अचानक बदला मौसम लोगों की जान पर बन आया। तेज बारिश और आंधी के कारण हरिद्वार में करीब 200 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। इसके नीचे कई लोग दब गए।

देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी को बाहर निकाला गया। इनमें से दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है। एक अन्य स्थान पर पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है। उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में बारिश और आंधी के कारण 200 साल पुराना एक पेड़ गिर गया। कई लोग उसके नीचे दब गए।

और पढ़िए – India Corona Update : भारत में 24 घंटे में कोरोना के आए 522 नए केस, 6 की मौत

---विज्ञापन---

पुलिस ने राहत कर्मियों ने सभी को रेस्क्यू करके मलबे से निकाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हरिद्वार के हरमिलाप मिशन सरकारी अस्पताल डॉ. अनस जाहिद ने बताया कि 5 लोगों को यहां लाया गया था। 2 लोगों की मौत हो गई है। एक मरीज को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

हरिद्वार में पर्यटक की मौत

एएनआई के अनुसार, हरिद्वार में चमगदर टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक की पहचान योगेश के रूप में हुई है। इसके अलावा हल्द्वानी में भी कुछ लोगों पर एक विशाल पेड़ गिर गया। यहां भी एक चालक की मौत हुई है। बताया गया है कि उत्तराखंड में बारिश और आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने की खबरें सामने आई हैं।

और पढ़िए – PM Modi Australia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने एंथनी अल्बनीज को भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप और दिवाली देखने का दिया इन्विटेशन

पहाड़ों पर चर रही 26 बकरियां मरीं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से पहाड़ों पर चर रही 26 बकरियों की मौत हो गई। आपदा संचालन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड के कमर गांव टोक के पास जंगल में यह घटना हुई है।

आपदा संचालन केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि 26 मृत बकरियों में से 19 महेंद्र सिंह की, 2 बकरियां हुकम सिंह की और 5 बकरियां नारायण सिंह की थीं। पशुपालन विभाग की टीम ने राजस्व टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 24, 2023 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें