Sultanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय युवती ने एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस की सूचना पर उसका पिता जिला अस्पताल पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। युवती की हथेली पर लिखे आखिरी शब्दों को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कॉपियां लेने बाजार गई थी, फिर नहीं लौटी
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर में शिवराम सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था। बड़ी बेटी की शादी हो गई है। वहीं प्रियंका (25) घर पर ही रहती थी। रविवार को प्रियंका बाजार से कॉपियां लेने के लिए गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिवार वालों को चिंता हुई। आसपास के इलाके में उसकी खोज की।
पिता के पास पहुंचा पुलिस को फोन, अस्पताल बुलाया
वहीं कुछ समय बाद पुलिस की ओर से शिवराम सिंह के पास फोन आया। उन्हें जिला अस्पताल आने के लिए कहा गया। शिवराम जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। अस्पताल में बेटी का शव पड़ा हुआ था। वहीं उसके एक हाथ की हथेली में मां-पापा माफ कर देना लिखा था। जबकि दूसरे हाथ में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का नाम लिखा था। जानकारी पर पता चला कि वह डॉक्टर परिवार का परिचित था।
पुलिस अस्पताल लेकर गई, लेकिन बच न सकी
वहीं थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, किसी युवती ने पुलिस लाइंस की एक निर्माणाधीन इमारत से छलांग लगा दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती के हाथ में एक फोन नंबर के अलावा मां-बाप के लिए भी कुछ लिखा था। उसी के आधार पर पुलिस ने पिता से संपर्क किया।
आखिरी बार पिता को खिलाया खाना
अस्पताल में रोते बिलखते शिवराम ने बताया कि बेटी मानसिक अवसाद में थी। काफी दिनों से उसका इलाज चल रहा था। शिवराम पूड़ी और छोले की सब्जी नहीं खाते नहीं खाते हैं, लेकिन प्रियंका ने रविवार को पूड़ी और छोले की सब्जी बनाई। अपने हाथों से परोस कर उन्हें दी। इसके बाद बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। शिवराम ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी हो गई है। वह अपने ससुराल में रहती है।