---विज्ञापन---

बेटे ने मां-बाप को मारी गोली, बचाने पहुंचा चौकी प्रभारी तो तान दी पिस्टल, फिर पुलिस ने ऐसे किया काबू

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने मां के सीने में गोली मार दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पिता को भी गोली मार दी। सूचना पर स्थानीय चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उस पर पिस्टल तान दी। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 1, 2024 18:37
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने मां के सीने में गोली मार दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पिता को भी गोली मार दी।

सूचना पर स्थानीय चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उस पर पिस्टल तान दी। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों भाइयों के झगड़े को शांत कराने आई थी मां

घटना प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र की है। यहां मामा-भांजा तालाब के रहने वाले लालचंद्र जायसवाल (50 वर्ष) इलाके में किराने और फुटवियर की दुकानें चलाते हैं। उनके दो बेटे रितेश और रिंकू हैं। बताया गया है कि बुधवार को दोनों भाइयों रितेश और रिंकू में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। काफी देर से झगड़ा होने पर मां कुसुम देवी उन्हें शांत कराने के लिए पहुंची।

पिता की पिस्टल से की अंधाधुंध फायरिंग

तभी गुस्से में रितेश ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और मां के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पिता मौके पर पहुंचे। उन्होंने रितेश को काबू करने की कोशिश की। इस दौरान एक गोली उनके हाथ में भी लगी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर चौकी प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने दरोगा पर भी पिस्टल तान दी।

चौकी इंचार्ज को पीछे हटना पड़ा

इस पर चौकी इंचार्ज को पीछे हटना पड़ा। फिर आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की। चौकी इंचार्ज ने घटना के जानकारी थाना प्रभारी, सीओ और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर भारी संख्या में फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से कारतूसों के खोखे औऱ आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पत्नी के जाने के बाद आया तनाव में

परिवार और आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले रितेश की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह तनाव में है। आए दिन घर में बवाल करता है। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

(https://flossdental.com/)

First published on: Nov 30, 2022 07:38 PM
संबंधित खबरें