UP Police Attacked: उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला का मामला सामने आया है। गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने बाराबंकी में एक पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हमले के मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बाराबंकी पुलिस मेले में हुए विवाद का निपटारा करने पहुंची थी। इसी दौरान टेंट वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के हेतमापुर गांव का है। जहां बुधवार, 15 नवंबर को गांव में एक मेले के दौरान पुलिस पर हमला किया गया था।रिपोर्ट्स के अनुसार, मेले में दो व्यापारियों – अनवर और छोटेलाल – के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस टीम मामले को निपटारा करने घटनास्थल पर पहुंची तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। खबरों की माने तो घायल पुलिस वाले की सर तक फट गया और वह अधमरा हो गया था।
बाराबंकी में #UPPolice पर हमला, 3 गिरफ्तार, 9 पर मामला दर्ज@Uppolice @Barabankipolice any update? pic.twitter.com/J2AaDajubb
— sumit kumar (@eyeamsumit) November 16, 2023
---विज्ञापन---
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए बाराबंकी पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Video: राम लला की नगरी अयोध्या में सरयू घाट पर श्रद्धालुओं में दहशत; भारी-भरकम मगरमच्छ रह-रहकर आ रहा नजर
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्रान्तर्गत लगे हेतमापुर मेला में हुई मारपीट के प्रकरण में की गई पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, उत्तरी बाराबंकी श्री आशुतोष मिश्र की बाइट-#barabankipolice #UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/cW2QlFIfUR
— Barabanki Police (@Barabankipolice) November 16, 2023
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक, उत्तरी बाराबंकी श्री आशुतोष मिश्र ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ”मोहम्मदपुर खाला क्षेत्रान्तर्गत लगे हेतमापुर मेला में कुर्सी टूटने पर अनवर और छोटेलाल के बीच विवाद हो गया था। इसकी जांच करने पहुंचे मेले के प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।”