Uttar Pradesh Yamuna Authority (जुनेद अख्तर): नोएडा के विकास के लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) कई काम कर रही है। इसी के तहत YEIDA यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के सेक्टर-33 में ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने पर भी काम कर रही थी। लेकिन अब लगता है कि सेक्टर-33 में विकसित होने वाला ट्रांसपोर्ट नगर फाइलों में गुम हो गया है। क्योंकि करीब 3 साल में तैयार किए गए वर्क प्लान पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी अलग-अलग जगहों पर जमीन मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रही है। अथॉरिटी ने अब नए सिरे से ट्रांसपोर्ट हब के लिए विकल्प तलाशना शुरू किया है।
600 एकड़ में किया जाना था विकसित
साल 2022 में आबादी बसने और उद्योग शुरू होने से पहले अथॉरिटी ने पार्किंग व्यवस्था की तैयारी की थी। ट्रांसपोर्ट नगर और ट्रांसपोर्ट हब के लिए तीन सेक्टरों में बड़े वाहनों की पार्किंग के साथ ही जमीन आवंटित करने की योजना तैयार की गई थी। साथ ही यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा विकसित करने की तैयारी थी। सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के पास 178 एकड़, सेक्टर-33 में 62 एकड़ और सेक्टर-23सी में 600 एकड़ में ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाना था, लेकिन आज तक इन पर काम शुरू नहीं हो सका है।
योजना फाइल से नहीं आई बाहर
दावा किया गया था कि फिल्म सिटी के निर्माण के बाद यहां वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। फिल्म शूटिंग के लिए जब टीम आती है, तो उनके साथ कई बड़े वाहन भी आते हैं। उन्हें पार्क करने के लिए भी जगह चाहिए, जबकि सेक्टर-33 में ट्रक और लॉजिस्टिक्स समेत सभी वाहनों की पार्किंग की सुविधा देने का दावा किया गया था। इसके आसपास औद्योगिक सेक्टर हैं। यहां लगने वाली कंपनियों के वाहन आएंगे, तो उन्हें पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन यह योजना आज तक फाइल से बाहर नहीं आ पाई है।
अथॉरिटी 3 साल से तलाश रही जमीन
ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ सामान्य सुविधाएं विकसित की जानी थीं। वहां आने वाले वाहनों के खराब होने पर उन्हें ठीक करने के लिए गैरेज और मैकेनिक को जगह देने की योजना बनाई गई थी। साथ ही वहां ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय बनाने की बात कही गई थी, लेकिन करीब तीन साल बाद भी अथॉरिटी न तो परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करा पाया है और न ही इनका काम आगे बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी, बिना पैसा खर्च किए घर के नजदीक सुधार सकेंगे सेहत
औद्योगिक सेक्टर के पास ही बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्ट हब के लिए टुकड़ों में जमीन है। कुछ लोगों ने मांग की थी कि इसे सेक्टर-18 के आवासीय सेक्टर में शिफ्ट किया जाए, लेकिन यह संभव नहीं है। इसे औद्योगिक सेक्टर के पास ही बनाया जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी लगातार प्रयास कर रही है।