---विज्ञापन---

शरीर पर पड़े छाले, कई लोगों को पेट में संक्रमण, सोसायटी के वाटर टैंक की जांच की तो आ गए चक्कर

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले वाले लोग करीब दो माह से चर्म रोग और पेट में संक्रमण के शिकार हो रहे थे। जब लोगों ने सोसायटी के पानी के टैंकों की जांच […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 8, 2022 20:23
Share :

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले वाले लोग करीब दो माह से चर्म रोग और पेट में संक्रमण के शिकार हो रहे थे। जब लोगों ने सोसायटी के पानी के टैंकों की जांच की तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

राजनगर एक्सटेंशन की हाउसिंग सोसायटी का मामला

मामला गाजियाबाद की राज नगर एक्सटेंशन स्थित हाउसिंग सोसाइटी मिगसन रूफ का है। आरोप है कि यहां रहने वाले कई लोग पिछले दो महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हैं। आखिर में लोगों ने यहां की पानी की टंकी की जांच की तो उन्हें लगभग 4 फीट लंबा मरा हुए सांप दिखा। लोगों ने बताया कि यह एक कोबरा सांप था और जाने कब से पड़ा है।

---विज्ञापन---

लोगों ने लगाए ये गंभीर आरोप

सोसायटी में रहने वाले शरद त्यागी ने बताया कि सभी पांच टैंक बाहरी लोगों की आसान पहुंच में हैं। इसके अलावा टैंक के ढक्कन पर कोई ताला भी नहीं है। पिछले दो महीने से हमें चर्म रोग और पेट में संक्रमण की शिकायत हो रही है। बिल्डर ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया है। इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

इन टैंकों का पानी पीते हैं लोग

रोहित गोस्वामी ने बताया कि जिस टैंक में मरा हुआ सांप मिला है, वह पीने के पानी का टैंक है। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सोसायटी में आई और रखरखाव टीम से पूछताछ की। उन्होंने रखरखाव करने वाले लोगों को टैंक साफ करने के लिए कहने के अलावा कोई और कार्रवाई नहीं की। बता दें कि यहां करीब 200 लोगों के घर हैं।

---विज्ञापन---

सोसायटी की रखरखाव टीम के प्रबंधक संदीप नेहवाल ने कहा है कि मृत सांप पानी के टैंक में पाया गया है। हमने लोगों को समझाया है, लेकिन वे हमारी बात मानने को तैयार नहीं थे।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 08, 2022 08:22 PM
संबंधित खबरें