TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

UP News: नोएडा में पुलिस ने नशे में मिली महिला को छोड़ा घर, 8 घंटे बाद हिंडन में मिली उसकी लाश… खुलासा जान चौंक जाएंगे

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। यहां दो भाइयों ने अपनी बहन को मौत के घाट के उतार दिया और उसका शव हिंडन नदी में फेंक दिया। पुलिस ने करीब एक सप्ताह की जांच के बाद मृतका के दो भाई सरताज और […]

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। यहां दो भाइयों ने अपनी बहन को मौत के घाट के उतार दिया और उसका शव हिंडन नदी में फेंक दिया। पुलिस ने करीब एक सप्ताह की जांच के बाद मृतका के दो भाई सरताज और शाहरुख को को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या से 8 घंटे पहले ही पुलिस ने महिला को परिवारजनों को सौंपा था।

8 मार्च को नशे की हालत में पुलिस को मिली थी महिला

जानकारी के मुताबिक मामला 8 मार्च का है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा पुलिस को एक 30 वर्षीय महिला सड़क पर शराब पीते हुई मिली थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उसे परिवार वालों के सुपुर्द किया था। जांच में सामने आया है कि घर पहुंचने के 8 घंटे बाद उसकी हत्या कर दी गई और फिर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया गया।
और पढ़िए - MP Weather: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट, CM ने PM मोदी को दी नुकसान की जानकारी

13 मार्च को हिंडन नदी में लोगों ने देखा शव

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए महिला के दो भाइयों सरताज और शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बहन की शादी टूटने और उसके शराब पीने की आदत से काफी परेशान थे। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी बहन के चरित्र पर शक था। पुलिस ने बताया कि फेज-2 की रहने वाली नजमा 13 मार्च को चार मूर्ति गोल चक्कर के पास हिंडन में मृत पाई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि करीब पांच दिन पहले महिला की गला घोंटा कर हत्या की गई थी।
और पढ़िए - Jharkhand News: रांची में ट्रैक्टर ट्राली में भेड़ बकरियों की तरह भरकर बच्चों को ले जाया गया परीक्षा केंद्र, वीडियो वायरल

परिवार वालों ने की शव की शिनाख्त

डीसीपी (मध्य नोएडा) रामबदन सिंह ने बताया कि शव को पहली बार एक स्थानीय निवासी ने देखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद सामने आया कि महिला की 7-8 मार्च के आसपास हत्या की गई है। इसके बाद सरताज (28) ने 14 मार्च को सूरजपुर थाने में संपर्क किया। कहा कि उसकी बहन पिछले पांच दिनों से लापता है। इसके बाद परिवार ने नदी से मिले शव की शिनाख्त नजमा के रूप में की।

पुलिस की पूछताछ में भाइयों ने उगले राज

पुलिस ने अपनी छानबीन के दौरान नजमा के भाइयों पर शक जाहिर किया। पुलिस ने जब उनके कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए। कथित तौर पर उन्होंने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि 8 मार्च को उन्होंने अपनी बहन की हत्या की है। साथ ही बताया कि हत्या के बाद शव को हिंडन नदी में फेंका था।

2012 में हुई थी नजमा की शादी

पुलिस की ओर से बताया गया है कि नजमा ने वर्ष 2012 में साजिद से शादी की थी, लेकिन दोनों एक साल से अलग रह रहे थे। इसके बाद साजिद मसूरी में शिफ्ट हो गया और वहां स्क्रैप डीलर के रूप में काम कर रहा है। शादी असफल होने के कारण नजमा का परिवार परेशान था। उसके भाइयों को उस पर अवैध संबंधों में शामिल होने का संदेह था। घर में होने वाली क्लेशों के कारण नजमा ने शराब पीना शुरू कर दिया था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---