---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: इनकम टैक्स विभाग के 2 IRS अफसरों के बीच विवाद में नया मोड़, योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर हुआ हमला चर्चा का विषय लगातार बना हुआ है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें लखनऊ से अशोक तिवारी की रिपोर्ट।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 30, 2025 13:29
Lucknow News
Lucknow 2 IRS Officers Dispute

Lucknow 2 IRS Officers Dispute: लखनऊ के इनकम टैक्स विभाग के 2 सीनियर अधिकारियों के बीच विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। IRS ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने ट्वीट्स के जरिए IRS डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर झूठा मुकदमा, बदला, ब्लैकमेलिंग और हमला करवाने का आरोप लगाया है। योगेंद्र मिश्रा के अनुसार, 2022 में जब उन्होंने गौरव गर्ग को कानपुर में रिप्लेस किया। उन्होंने गर्ग के कार्यकाल की टैक्स जांच में गंभीर खामियों की रिपोर्ट दी, जिसके बाद उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई शुरू हुई।

क्रिकेट मैच विवाद- वीडियो लीक का आरोप

13 फरवरी 2025 को विभागीय क्रिकेट मैच के दौरान हुई कहासुनी को दोनों पक्षों ने आपसी समझ से सुलझा लिया था, लेकिन मिश्रा का आरोप है कि गर्ग ने उस घटना का एडिटेड वीडियो अपनी IPS पत्नी के जरिए लीक कराया, जिससे उनकी छवि खराब हो गई। 29 मार्च को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

---विज्ञापन---

सार्वजनिक रूप से हुई मारपीट की

उन्होंने दावा किया कि 28 अप्रैल को उन्होंने अपने ट्रांसफर की जानकारी के लिए आरटीआई दाखिल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब 29 मई को वह ऑफिस में जानकारी लेने पहुंचे तो गौरव गर्ग ने सार्वजनिक रूप से गालियां देकर मारपीट की।

---विज्ञापन---

CCTV में कैद मामला 

यह घटना CCTV में कैद है और कई सीनियर अफसरों ने देखा, लेकिन एक फर्जी बातें फैलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें ही हमलावर बताया जा सके।

पुलिस कमिश्नर से की शिकायत 

उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को आधिकारिक शिकायत, वीडियो, गवाहों के बयान और चैट रिकॉर्ड सौंपे हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि किसी भी फर्जी एफआईआर से पहले निष्पक्ष जांच हो। इससे पहले गौरव गर्ग की FIR में मिश्रा पर गिलास से मारने, गला दबाने और जूते से प्राइवेट पार्ट पर हमला करने के आरोप लगे थे। अब दोनों अफसर एक-दूसरे पर हमले और छवि खराब करने के आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  क्या है अकोला का पनवारी कांड? जिसके दोषियों को कोर्ट ने 34 साल बाद सुनाई 5 साल की सजा

First published on: May 30, 2025 12:25 PM

संबंधित खबरें