UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार देर रात पति और पत्नी की निर्मम हत्या के मामला का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दंपति के इकलौते बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी बेटे ने हत्या का कारण भी बताया है।
मेरठ के शास्त्री नगर में हुआ था दोहरा हत्याकांड
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के शास्त्री नगर, सेक्टर-6 में रहने वाले प्रमोद गाजियाबाद के साहिबाबाद में सरिया बनाने वाली कंपनी में मैनेजर थे, जबकि उनकी पत्नी ममता एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। दंपति का बेटा आर्यन और बेटी कनिष्का गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि प्रमोद के माता-पिता मेरठ में उनके साथ मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं।
घर में मिली थी पति-पत्नी की लाश
सोमवार देर रात प्रमोद और ममता की चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जानकारी मंगलवार सुबह हुई। इसके बाद मेरठ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया था कि दंपति फोन नहीं उठा रहे थे, जिसके बाद उनके बेटे आर्यन ने पड़ोसी को फोन किया और कहा कि मम्मी-पापा फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद जब पड़ोसी ने देखा तो उसके होश उड़ गए। दंपत्ति के शव बेड पर पड़े थे।
पुलिस की जांच में खुल गया राज
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य जुटाए तो सामने आया है कि बेटा आर्यन मेरठ आया था। इसके बाद जांच में एक-एक कड़ी जुड़ने लगी। पुलिस ने जब आर्यन से जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। आर्यन ने पुलिस को बताया कि उसका पिता शराब पीकर उसकी मां को पीटता था। घर में हर वक्त क्लेश रहता था। इस पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई।
दोस्त के साथ आया था मेरठ
योजना के अनुसार आर्यन और उसका दोस्त आदित्य मेरठ पहुंचे। सोमवार शाम करीब 8 बजे आर्यन ने अपनी मां और दादा-दादी को मैंगो शेक में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं। इसके बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए। इसके बाद रात करीब 11.30 बजे आर्यन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की चाकू से हत्या कर दी। तभी उसकी मां अचानक जाग गई। इस पर आर्यन ने अपनी मां की भी हत्या कर दी।
हत्या के बाद वापस गुरुग्राम गया
माता-पिता की हत्या के बाद आर्यन और उसका दोस्त वापस गुरुग्राम चले गए। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया है कि उनका इरादा सिर्फ पिता की हत्या करने का था, लेकिन इसी बीच आर्यन की मां ममता जाग गई और फिर दोनों ने ममता को भी मौत के घाट उतार डाला। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आर्यन और उसके दोस्त आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।