UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्धन कस्बे में मंगलवार देर रात उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोप है कि महाराणा प्रतीप की जयंती की अनुमति मांगने को लेकर बवाल हुआ। पुलिस के साथ हुई मारपीट में एक दरोगा और दो सिपाही घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस की दो बाइकों को तोड़ा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मथुरा के एसएसपी ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र में बिना अनुमति के जुलूस (महाराणा प्रताप की रैली) निकालने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस हटा रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। पुलिस की 2 बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। कुछ को हिरासत में लिया गया। स्थिति सामान्य, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।
Uttar Pradesh | Some miscreants pelted stones last night while police were removing people who were trying to take out a procession (Rally of Maharana Pratap) in Govardhan area without permission. 2 police motorcycles were damaged. Few were taken into custody. Situation normal,… pic.twitter.com/1jogI6d9sJ
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2023
चौकी इंचार्ज ने बनाया वीडियो तो करदिया हमला
घटना गोवर्धन के आन्यौर गांव में यह घटना हुई। यहां मंगलवार को गांव के कुछ लोग महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे थे। तभी बिना अनुमति शोभायात्रा की जानकारी पर संबंधित चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज ने यात्रा की अनुमति मांगी तो लोग भड़क गए। इस पर चौकी इंचार्ज वीडियो बनाने लगे। इस पर आरोपियों ने दरोगा और दो सिपाहियों के साथ हाथापाई कर दी। साथ ही पुलिस की दो बाइक भी तोड़ दीं।
पुलिस वालों ने भाग कर बचाई जान
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों पुलिस कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://www.leankitchenco.com/)
Edited By