UP News: उत्तर प्रदेश में मथुरा जंक्शन के पंप हाउस में रविवार सुबह एक युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा मिला। सूचना पर एसएसपी समेत कई अधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों और पुलिस को आशंका है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी घटना स्थल पर पहुंची हैं।
काफी दिनों से बंद पड़ा है पंप हाउस
जानकारी के मुताबिक मथुरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में पंप हाउस नंबर 1 है। यह काफी दिनों से बंद पड़ा है। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पंप हाउस में किसी युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो यहां एक युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा हुआ मिला।
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड पहुंचा
घटना के बाद मौके फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। पुलिस को आशंका है कि युवती के दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
दो से तीन पुराना है शव
मौके पर पहुंच कर एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी समेत थाना प्रभारी ने जांच की। पुलिस की ओर से कहा गया है कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवती की शिनाख्त कराने के लिए जिले के सभी थानों समेत आसपास के जिलों में भी संपर्क किया है।