---विज्ञापन---

UP में बनेगा सबसे बड़ा 750KM लंबा गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे, इन 22 जिलों से गुजरेगा… जान लें पूरी परियोजना

Gorakhpur-Panipat Expressway: उत्तर प्रदेश को एक और सौगात मिली है। यहां सबसे बड़ा और 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस परियोजना से यात्रा का समय घटकर कम रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत गोरखपुर से होगी। विस्तार से प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 15, 2024 19:00
Share :
Gorakhpur Panipat Expressway

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा और 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत गोरखपुर जिले से होगी, जो हरियाणा के औद्योगिक जिले पानीपत तक को कवर करेगा। एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद यात्रा के समय में काफी बचत होगी। गोरखपुर से हरिद्वार का सफर सिर्फ 8 घंटे में पूरा हो जाएगा। यूपी में इस समय कई विकास परियोजनाओं का काम जारी है। यूपी क्षेत्रफल के हिसाब से देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। इस प्रदेश में फिलहाल कई नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और अन्य मार्गों का काम चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे मिलना किसी सौगात से कम नहीं है। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

यह भी पढ़ें:‘सिर्फ ढाई साल के लिए बनाएंगे मंत्री…’, कैबिनेट गठन से पहले रैली में अजित पवार का ऐलान

---विज्ञापन---

इस परियोजना का फायदा यूपी के कई जिलों को मिलेगा। एक्सप्रेसवे लगभग 22 जिलों को कवर करेगा, जिसके बाद इन जिलों में जहां जमीनों के दाम आसमान पर पहुंच जाएंगे। वहीं, कई नए प्रोजेक्ट भी यहां शुरू होंगे। यह एक्सप्रेसवे सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और शामली को पार करेगा। इसकी कुल लंबाई 750 किलोमीटर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने गोरखपुर से शामली तक एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर योजना तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेसवे की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयार करके केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है।

गंगा एक्सप्रेसवे से होगी अधिक लंबाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबाई में कुछ और भी इजाफा किया गया है। पानीपत तक लंबाई बढ़ाए जाने के बाद माना जा रहा है कि यह यूपी का सबसे बड़ा रूट बन जाएगा। अभी तक गंगा एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रूट माना जाता है। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है, जो लगभग 550 किलोमीटर बनाया जा रहा है। लेकिन यह एक्सप्रेसवे उससे भी 200 किलोमीटर लंबा होगा। गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। इससे जहां समय की बचत होगी। वहीं, यात्रा आरामदायक होगी। इससे राज्यों और जिलों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। इस एक्सप्रेस वे पर कई पुल भी बनाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘हिंदू शख्स’ से बात करने पर लड़कियों के उतरवाए हिजाब, फोन छीनकर मारे थप्पड़; वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 15, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें