UP Govt Filed Status Report in SC on Shahi Jama Masjid Well: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद एक बार सुर्खियों में है। दरअसल, यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में संभल में शाही जामा मस्जिद के पास मौजूद कुएं को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। यूपी सरकार ने कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी के दावे को खारिज कर दिया है। राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा कि मस्जिद कमेटी ने गलत फोटोग्राफ पेश करके कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है।
कुएं का मस्जिद से कोई वास्ता नहीं
यूपी सरकार ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि यह कुआं सार्वजनिक जमीन पर मौजूद है। यह कुआं सिर्फ मस्जिद परिसर के पास स्थित है, मस्जिद परिसर के अंदर नहीं है। इस कुएं का मस्जिद से कोई वास्ता नहीं है। यूपी सरकार ने यह भी कहा कि खुद शाही मस्जिद पब्लिक लैंड पर बनी हुई है।
कुएं पर पुलिस चौकी बनी
यूपी सरकार का कहना है कि काफी लंबे समय से इस कुएं का इस्तेमाल सभी समुदाय के लोग करते आ रहे हैं। हालांकि, अब इस कुएं में पानी नहीं है। राज्य सरकार ने बताया कि 1978 में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद इस कुएं के हिस्से पर पुलिस चौकी बना दी गई। कुएं का दूसरा हिस्सा 1978 के बाद भी इस्तेमाल होता रहा। 2012 के आसपास इस कुएं को ढक दिया गया।
यह भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस, महिला कल्याण में नम्बर वन बनी ये जिला पंचायत, चेयरमैन को भारत सरकार देगी अवार्ड
कुओं का पुनरुद्धार
प्रशासन का मकसद इसके जरिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिचार्ज का काम करना है। इन प्राचीन कुओं का पुनरुद्धार संभल को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान देगा, जिससे यह जगह बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगी। ऐसे में प्रशासन के इस प्लान पर सवाल उठाकर मस्जिद कमेटी इलाके के विकास को रोकने की कोशिश कर रही है।
सरकार इलाके में लगातार शांति सुनिश्चित करने में लगी हुई है। इस तरह के सार्वजनिक कुओं को सार्वजनिक इस्तेमाल से रोकना इस लिहाज से ठीक नहीं है।